News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ वरिष्ठ सदस्यों ने केक काट कर मनाया चंडीगढ़ प्रेस क्लब का 41वां स्थापना दिवस  

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

 

चंडीगढ़ : कल चंडीगढ़ प्रेस क्लब का 41वां स्थापना दिवस था । इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्षों व वरिष्ठ सदस्यों ने केक काटा व उपस्थित सदस्यों का मुंह मीठा कराया। क्लब के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसके तहत पत्रकारों के लिए चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण, गोपाल आयुर्वेदिक सेंटर के सहयोग से निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर, होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेक्टर-26, चंडीगढ़ के सहयोग से निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर व डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, पीजीआई एवं इंटरनेशनल डेंटिस्ट्स कॉलेज व रोटरी क्लब चंडीगढ़ अपटाऊन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में क्लब के सदस्यों व उनके परिजनों द्वारा इन सभी आयोजनों का लाभ उठाया गया ।