चंडीगढ़/ जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी का हुआ पुनर्गठन
: न्यूज़ डेस्क :
लगातार दूसरी बार निर्विरोध सुखबीर सिंह को चुना गया 2 साल के लिए प्रधान एवं सतीश जांगडा को महासचिव
चंडीगढ़ : शुक्रवार को जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल के अलग-अलग डिपार्टमेंट की यूनियन के लीडरों की मीटिंग सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई और इस मीटिंग में अगले 2 साल के लिए जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी का गठन किया गया लगातार दूसरी बार सुखबीर सिंह को निर्विरोध प्रधान चुना गया और इसके साथ ही सतीश जांगडा को महासचिव पद पर चुना गया.
बाकी के कमेटी मेंबरों का भी चयन इस प्रकार से किया गया । चीफ पैटर्न डबकेश कुमार, सलाहकार रमेश कुमार, तरलोचन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, तालिब हुसैन, ज्वाइंट सेक्रेट्री कुलदीप मलिक, ऑफिस सेक्रेट्री विशन, खजांची भूपिंदर सिंह, लवनीत वर्मा प्रेस सेक्रेट्री प्रमोद, गगनदीप का भी चयन किया गया ।
कार्यकारी समिति सदस्य के रूप में चारु, राजेश कुमार, किरण, सुनील कुमार, नीतू, भूपेंद्र नेहरा, राजकुमार, नरेंद्र कुमार ,अरविंदर सिंह को नियुक्त किया गया ।
जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमिटी में अस्पताल के 10 डिपार्टमेंट के वर्कर शामिल हुए जो इस प्रकार से हैं सिक्योरिटी वर्कर, वार्ड अटेंडेंट, ड्राइवर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेक्नीशियन, पब्लिक हेल्थ, सोशल वर्कर, माली, केयरटेकर एवं नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन ।
सुखबीर सिंह ने बताया ज्वाइंट एक्शन कमिटी बनाने का मकसद सभी आउटसोर्सिंग एवं ठेकेदारी के तहत काम कर रहे वर्करों के साथ हो रहे शोषण को रोकना है और जेम प्रणाली के तहत ठेकेदारों द्वारा वर्करों को निकालना अवैध वसूली आदि को रोकना एवं हस्पताल मैनेजमेंट सभी आउटसोर्सिंग ठेका वर्करों को ठेकेदारी प्रथा समाप्त करके डायरेक्ट अपने रोल पर ले इसके लिए संघर्ष करना ।