सुपौल/ राजद नेता सह पूर्व विधायक यदुवंश प्रसाद यादव के नेतृत्व में राजद के कार्यकर्ताओं ने किया पैदल मार्च
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)
समाहरणालय पहुँच कर डीएम को सौंपा ज्ञापन
सुपौल : राजद नेता सह पूर्व विधायक यदुवंश प्रसाद यादव के नेतृत्व में आज राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला, जिले में बढ़ते अपराध, महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार आदि मुद्दों को लेकर निकाली गई पैदल मार्च किशनपुर से शुरू होकर समाहरणालय में समाप्त हुई। पूर्व विधायक सह राजद नेता यदुवंश प्रसाद यादव ने कहा कि जिले में पुलिस प्रशासन बेलगाम हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि किशनपुर थाने की पुलिस ने एक गरीब को पकड़ कर उसकी बेरहमी से पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। उस गरीब की थाना हाजत में हत्या करने के बाद पुलिस कहती है कि वह आत्महत्या थी। उन्होंने कहा कि जिले में हत्या के स्वरूप को पुलिस द्वारा बदला जा रहा है। हत्या को आत्महत्या के नाम देकर साज़िश किया जाता है। इसको लेकर उन्होंने संबंधित पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ऊपर से जिले में पुलिस प्रसाशन की मनमानी के विरोध में आज राजद के द्वारा पैदल मार्च निकाला गया है जो किसनपुर से निकलकर समाहरणालय पहुंची जहां विभिन्न मांगों का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्यां में राजद के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।