सहरसा/ बारा के मध्य विद्यालय में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कल
: न्यूज़ डेस्क :
समाजसेवी रजनीश कुमार एवं अन्य युवाओं की पहल पर लगाया जा रहा शिविर
सहरसा के श्री नारायण मेडिकल हॉस्पिटल की टीम करेगी स्वास्थ्य परीक्षण
सत्तरकटैया (सहरसा) : कोरोना के विभीषिका के उपरांत सत्तर कटैया प्रखंड अंतर्गत बारा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय (बारा) के प्रांगण में कल शनिवार, दिनांक 10/07/2021 को निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है । इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण सुबह 10:30 बजे से आरंभ किया जाएगा । शिविर में मुफ्त जांच एवं मुफ्त दवाई की भी व्यवस्था की गई है ।
इस शिविर के माध्यम से चिन्हित हर्निया, अपेंडिक्स, हाइड्रोसिल, परिवार नियोजन एवं डीएनसी के रोगियों का ऑपरेशन भी सहरसा ले जाकर मुफ्त में करवाया जाएगा । अन्य किसी बीमारी का ऑपरेशन भी न्यूनतम फीस में करवाया जाएगा ।
इस मेगा चिकित्सा शिविर की जानकारी प्राप्त होते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है ग्रामीणों का कहना है कि इस मेगा शिविर से बहुत सारे लोगों का भला होगा ।
यह शिविर समाजसेवी रजनीश कुमार के द्वारा श्री नारायण मेडिकल हॉस्पिटल एवं उनके कंसलटेंट श्री रमन झा के सौजन्य से लगवाया जा रहा है । इस समाजोपयोगी आयोजन में युवा समाजसेवी जयशंकर टिंकू, छोटू यादव, भावेश कामत, सागर झा, कौशल क्रांतिकारी, महेश्वरी कामत, रतन मिश्रा, राहुल सिंह, विमलेश यादव, लक्ष्मण यादव, अभिषेक झा, रूपेश झा, जगदीश कामत, चंदन यादव, संजय कामत आदि बढ़ चढ़ कर योगदान दे रहे हैं ।