News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ ज़िला कलाकार संघ ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई : प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

: न्यूज़ डेस्क :

सहरसा : बुधवार को अंबेडकर चौक, सहरसा स्थित भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर जिला कलाकार संघ के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।


संघ के अध्यक्ष प्रो.कन्हैया सिंह कन्हैया, संरक्षक सह मीडिया प्रभारी मुकेश मिलन, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार अकेला,प्रवक्ता चंदन मिश्रा,उवाध्यक्ष राहुल सिंह, सचिव श्याम कुमार दास, महामंत्री नीरज कुमार शानू,संयुक्त सचिव अजय वाडेकर, पूर्व संगठन मंत्री संतोष साजन आदि अनेक कार्यकर्ताओ ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व से लेकर आज तक और आने वाले समय मे भी अपनी बौद्धिक क्षमता, परिश्रम, जनकल्याणकारी कार्यो और संविधान निर्माता के रूप में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर हमेशा हमारे बीच अमर रहेंगे । साथ ही हम उनके प्रेरणा को आत्मसात करेंगे । हमे जात- पात से ऊपर उठकर उनके बनाये नियमो का पालन करना चाहिए, भारत के लोग ऐसे महापुरुष को हमेशा याद करते रहेंगे ।