चंडीगढ़/ वार्ड नं 6 की भाजपा मंडल प्रधान मनदीप कौर ने किया पौधारोपण
✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़
चंडीगढ़ : वार्ड नं 6 की भाजपा मंडल प्रधान मनदीप कौर ने मंगलवार को पौधारोपण किया । उन्होंने मनीमाजरा के मॉडर्न कंपलेक्स में पौधारोपण किया । इस मौके पर पार्षद जगतार सिंह जग्गा, ओमप्रकाश बुद्धिराजा, स्वर्ण सिंह, ज्ञान सिंह, जगविंदर थप्पड़, अश्वनी शर्मा, रिकी, बाबा जी, प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
मनदीप कौर ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हेतु पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है और इसके साथ यह भी आवश्यक है कि इन पौधों की देखभाल की जाये। उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं की चंडीगढ़ जैसे शहर में रहते हैं जहाँ आज भी अधिकांश क्षेत्र हरियाली से भरा है।
आपको बता दें की मनदीप कौर रेजिडेंट वेलफेयर मॉडर्न कंपलेक्स की पिछले 5 सालो से सेक्रेटरी की पोस्ट पर रहकर समाज हित में कार्य करती आ रही है । उनकी सेवा को देखते हुए उन्हें भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ने वार्ड नंबर 6 की जिम्मेदारी सौंपी है ।