चंडीगढ़/ कच्ची कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार प्रयायसरत है रोमा रानी की टीम
: न्यूज़ डेस्क :
शीघ्र ही RWA के रूप में नामांकन की तैयारी में भी जुटी है टीम
चंडीगढ़ : लोग कहीं भी रहे, कैसे भी रहें पर उनलोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना सरकार व प्रशासन का काम होता है । पर चंडीगढ़ में कुछ जगह ऐसे भी हैं जहाँ की जनता मूलभूत सुविधाएँ तक नसीब नहीं हैं । उन्हें बस चुनावी मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है ।
कुछ महीने पूर्व तक धनास के कच्ची कॉलोनी की भी यही स्थिति थी । लगभग एक वर्ष पूर्व स्थानीय कुछ लोगों ने अपनी व अपने समाज की स्थिति को सुधारने के प्रयास से एक समूह की स्थापना की । यही समूह अब RWA का रूप लेने जा रहा है । सभी सदस्यों ने रोमा रानी को प्रधान, बिरजू मंडल को सचिव, सतिंदर पाल को महासचिव,सुरेश कुमार बवाल को कैशियर एवं नरिंदर कौर, नीति रानी, ललित कुमार आदि को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्विरोध चीन लिया गया ।
प्रधान रोमा रानी ने अपनी टीम के साथ मिलकर कॉलोनी में प्रतिदिन पीने के पानी की टैंकर की व्यवस्था करवाई , कूड़े फेंकने के प्रतिदिन नगर निगम के गाड़ी की व्यस्था करवाई । साथ ही कई परिवारों को बिजली के कनेक्शन भी दिलवाए ।
टीम के बिरजू मंडल ने बताया कि पूर्व में पाँच परिवारों को मिलाकर बिजली कनेक्शन दिया जाता था एवं वही पाँचों लोग अन्य लोगों को भी बिजली मुहैया करते थे लेकिन अब उनकी टीम के प्रयासों से प्रत्येक परिवारों को नए कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है ।
प्रधान रोमा रानी ने बताया कि उनकी टीम स्थानीय लोगों को मदफ़ के लिए हमेशा तत्पर है ।कॉलोनी में उनकी टीम के सहयोग से कई प्रकार सुविधाएँ बहाल की गई है और आगे भविष्य में भी कई तरह की समस्याओं से निपटने के लिए प्रयासरत है ।
टीम के सतिंदर पाल ने बताया कि कॉलोनी के लोगों की मूलभूत सुविधाओं को प्रशासन द्वारा नही पूरा किया जा रहा जबकि यह सबका अधिकार है ।
वही सुरेश कुमार बवाल ने कहा कि उनकी टीम रोमा रानी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के साथ हर सुख दुःख में खड़ी है । वे लोग अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से लड़ने को भी तैयार हैं ।
कच्ची कॉलोनीवासियों के अभी भी अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । अगर प्रशासन व जनप्रतिनिधि ईमानदारी से उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करे तो यह दूर हो सकती है । वर्तमान में रोमा रानी एवं उनकी टीम का प्रयास सराहनीय है ।