सुपौल/ रंग लाई प्रशासनिक पहल : पिछले 24 घंटे में नहीं मिले कोरोना के एक भी मरीज
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल (बिहार)
सुपौल : जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम की दिशा में जिला प्रशासन की पहल आखिरकार रंग लाई है । संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लगातार ईमानदार प्रयास का आज जिलेवासियों को प्रतिफल मिल रहा है।
जानकारी अनुसार पिछले 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के आंकड़े फिलहाल शून्य पर आ गई है। लिहाजा यह सुपौल जिला प्रशासन सहित तमाम कोरोना वारियर्स के लिए गर्व की बात है क्योंकि आज जिले भर में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा शून्य पर अटक गया है। जाहिर है कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जहां हर क्षेत्र में करीब ढाई महीने से जद्दोजहद चल रही थी। आज इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। निश्चित रूप से इसके लिए जिला प्रशासन सहित इसके रोकथाम में लगे स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभाग के संबंधित अधिकारी और कर्मियों के दिन रात की मेहनत शामिल है। सबसे खास बात यह है कि तटबंध के अंदर भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बड़े प्रयास किये गए। टीकाकरण से लेकर एहतियात के सारे प्रयासों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की दिशा में डॉक्टर से लेकर नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मी नाव पर सवार होकर तटबंध के अंदर का लगातार दौरा कर सराहनीय कार्य किया है। आम तौर पर जब लोग कोसी की अथाह जलधारा को पार करने के लिए नाव की सवारी करना खतरनाक समझते है। ऐसे समय मे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की नाव के सहारे तटबंध के अंदर जाकर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लगातार पहल किया है। और इसी का नतीजा है कि आज जिले में कोरोना के आंकड़े सुकून भरे हैं।
दरअसल कोरोना संक्रमण से जुड़े ताजा आंकड़े में सोमवार को सुपौल जिले में शून्य मामला सामने आने पर जिला प्रशासन ने तत्काल राहत की सांस ली है। जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि 28 तारीख को जिले में कोरोना संक्रमण के शून्य मामले सामने आए हैं। बताया गया है कि अब तक संक्रमित मरीजो की संख्या 16879 सामने आ चुके हैं, जिसमे से 16756 लोग ठीक होकर घरों को लौट गए। कुल 51 एक्टिव केस शेष बचे हुए है। जारी किए गए आंकड़ो में कहा गया कि अबतक 742434 संदिग्ध की सेंपलिंग की गई। जिनमे 1342 सेंपलिंग की रिपोर्ट आनी बाकी है। इस दौरान अब तक कुल 120 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई।
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगो को कोविड 19 टीकाकरण लक्ष्य निर्धारित है। टीकाकरण के लिए लाभार्थी सरकार के अधिकृत वेवसाइट कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक बताया गया। जिले में अबतक के आंकड़े जो सामने आए है उस मुताबिक18 से 44 वर्ष तक के लोगो मे 95936 लोगो ने टीकाकरण कराया है। जबकि पहले व द्वितीय डोज को मिलाकर 310016 का टीकाकरण किया गया।
डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी जारी रहेगी। आंकड़े फिलहाल शुकुन दे रही है। इसके लिए तमाम कोरोना वारियर्स का मेहनत शामिल है। डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी का लगातार प्रयास सराहनीय है। लेकिन अभी आगे भी एहतियात बरतनी होगी। सोसल डिस्टेंस का पालन और मास्क का उपयोग बेहद जरूरी है। इसके अलावे टीकाकरण भी बेहद जरूरी है। सभी को टीकाकरण में रुचि दिखाना जरूरी है। तभी हम सब मिलकर कोरोना संक्रमण को भगा सकते हैं।