सुपौल/ किराए के मकान में मिली महिला की लाश : परिजन जता रहे हत्या की आशंका
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल
सुपौल : सदर थाना ईलाके के वार्ड न 4 में एक कमरे में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है । बताया जाता है कि मृतका शहर के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में नर्स का भी काम करती थी। जांच के लिए पहुँची सदर पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या करार दिया है। लेकिन परिजनों का कहना है कि महिला की हत्या की गई है। बताया गया है कि उक्त महिला स्थानीय रालोसपा के जिलाध्यक्ष धर्मपाल के आवास में भाङे के एक कमरे में रहती थी। कल सुबह कमरे में उसकी लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। मृतका का नाम पुनम देवी बताया गया है। जिसकी प्रेम प्रसंग में कुछ ही दिनों पहले विशनपुर निवासी से शादी की भी बात सामने आई है। यह भी जानकारी मिली है कि कुछ साल पहले उक्त महिला की पहली शादी सरायगढ के छिटही हनुमान नगर भी हुई थी। लेकिन वो संबंध ठीक ठाक नहीं चल सका। बाद में उक्त महिला विशनपुर के एक बस चालक से प्रेम प्रसंग में शादी कर बाजार में ही अपने प्रेमी पति के साथ किराए के मकान में रहा करती थी। जब कल उसका प्रेमी घर लौटा तो महिला की लाश फंदे से लटक रही थी। जिसके बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है। फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। वहीं मृतका के प्रेमी को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी है।