नोएडा/ अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ ने दैनिक जागरण के साथ मिलकर करवाया 21 लाख बच्चों को योगाभ्यास
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
नोएडा : दैनिक जागरण, झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में संकल्पित 21 जून 21 लाख बाल योगाभ्यास के तहत आज अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ ने वर्चुवल कक्षाओं के माध्यम से सेहत की नेमत बांटते हुए सराहनीय सन्देश दिया।
कोरोना की दूसरी लहर की विभीषिका के बाद तीसरी लहर से आशंकित स्वास्थ्य जानकारों ने अगली सम्भावित कोरोना की लहर बच्चों के लिए प्रभावशील बताई थी। इधर रूप बदल बदल कर आफत में डालने वाले कोविड 19 संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए शोषल डिस्टेंसिंग, लॉक डाउन, घरवास आदि एहतियात जरूरी हो गईं। फलस्वरूप संक्रमण चैन पर तो बेशक फर्क पड़ा लेकिन साथ ही साथ मानव शरीर पर भी प्रभाव पड़ने लगा।
वर्तमान हालातों को देखते हुए महासंघ संस्थापक व अध्यक्ष योगगुरु मंगेश त्रिवेदी आधुनिक विज्ञान को वरदान बनाते हुए डिजिटली तौर पर देश को फिट रखने की ठानी। योगगुरु श्री त्रिवेदी को आत्मसात करते हुए महासंघ शिक्षकों ने प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक जागरण के सक्रिय सहयोग से मई माह के अंत मे मासिक वर्चुवल योग कक्षाओं के माध्यम से देशवासियों को योग के लिए प्रेरित व जागरूक करना शुरू किया।
जागरण झारखंड के व्यापक प्रसार से देश के लगभग 26 राज्यो के महासंघ के लगभग 3000 अनुभवी व प्रशिक्षित योग शिक्षक, शिक्षिकाओं ने लाखों लोगों को योगाभ्यास करवाकर योग के क्षेत्र में रुचि पैदा की। इस योग अभियान में धीरे धीरे तमाम समाजसेवी, बुद्धिजीवी, संस्थाएं, समूह आदि खुले मन से आगे आयीं। मालूम हो कि जागरण झारखंड व महासंघ ने योग के माध्यम से बच्चों को संक्रमण से सुरक्षित व शारीरिक विकास के उद्देश्य से संयुक्त रूप से इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 लाख बच्चों को वर्चुवल कक्षाओं से जोड़कर योगाभ्यास करवाने का संकल्प लिया था। जिसकी तैयारी इन मासिक वर्चुवल योग कक्षाओं के साथ साथ चल रही थी।
इस अभियान की राष्ट्रीय प्रभारी महासंघ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बहुमुखी प्रतिभा की धनी, तेजतर्रार मोनिका शर्मा को बनाई गई थी, जिन्होंने अपने दायित्व का सफल निर्वाह करते हुए योग शिक्षकों, मीडिया, योगियों, डिजिटल, शोषल मीडिया आदि के मध्य बेहतरीन तालमेल की अद्भुत मिसाल पेश की।योग दिवस पर आज महसंकल्पित वर्चुवल योग कक्षा की शुरुआत जागरण फ़ेसबुक पेज पर महासंघ की योगशिक्षिका सोनाली सरकार द्वारा प्रभात बेला में सुबह 6 बजे योगाभ्यास करवा कर की गई। इसके बाद क्रमशः शिखर अग्रवाल, सुष्मिता, उज्ज्वल सुरजे, प्रज्ञा गुप्ता, सुशील, रामेश्वर, रूपी, कुशल, अंजली शुक्ला आदि ने योग कक्षाओं में उपस्थित होकर अपने अनुभव व योग शिक्षा से सेहत का खजाना बांटा।
इस विशाल वर्चुवल योगा कार्यक्रम का शुभारंभ प्रज्ञा गुप्ता के शंखनाद व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।जिसके बाद अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के संस्थापक, अध्यक्ष योगगुरू मंगेश त्रिवेदी ने वर्चुवल में भाग लेने वाले सभी योग प्रेमियों के स्वागत के साथ शुभकामना सन्देश दिया। योगगुरु श्री त्रिवेदी ने बदलते परिवेश में उत्तम स्वास्थ्य के लिए नियमित अपने जीवन मे उतारने को हितकारी बताया।
वर्चुवल कार्यक्रम के मुख्यातिथि कारगिल युद्ध के महानायक मेजर दीपचंद रहे। ज्ञात हो कि मेजर दीपचंद कारगिल युद्ध में विजयपथ पर आगे बढ़ते हुए अपने दोनों पैर व एक हांथ की कुर्बानी दे चुके हैं।
योग दिवस पर आयोजित इस वर्चुवल कार्यक्रम में आईएम के पदाधिकारी डॉक्टर , पत्रकार, समाजसेवी, आयुष मंत्रालय से जुड़े लोग, व अन्य बुद्धिजीवी आदि उपस्थित रह कर योग प्रेमियों का उत्साह बढ़ाते रहे।