News4All

Latest Online Breaking News

नोएडा/ डायलिसिस मरीजों को जागरूक कर डॉ रेहान ने बताए संक्रमण सुरक्षा के उपाय

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

नोएडा : लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चिंतित ईएसआईसी मॉडल अस्पताल नोएडा स्थित डीसीडीसी किडनी केयर के डायलिसिस सेंटर पर कल डॉ रेहान ने डायलिसिस मरीजों को जागरूक कर संक्रमण सुरक्षा के उपाय बताए ।

मरीजो से मुखातिब हुए डॉ रेहान ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हालात बेहद चिंताजनक हैं। कई तरह के नए नए लक्षण सामने आ रहे हैं। यह वायरस नाक के रास्ते गले और फिर फेफड़ों पर ज्यादातर हमलावर है। उन्होंने दैहिक दूरी, मुह मास्क व हैंडवास, आसपास स्वच्छ वातावरण आदि का कड़ाई से पालन करने के साथ कहा कि डायलिसिस मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता बेहद कमजोर होती है इसलिए विशेष सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने बिंदुवार उपाय बताते हुए कहा कि सुबह उठते और रात सोते समय गर्म पानी का गरारा व भाप अवश्य लें। प्राकृतिक उपायों से इम्युनिटी मजबूत करने के उपायों के साथ कुछ विटामिन की दवाएं भी मरीजों को सुझाईं। उन्होंने मरीजो का मनोबल बढते हुए कहा कि वह बड़ी बीमारी से लड़ रहे हैं उन्हें इस वायरस से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। उम्मीद है जल्द ही देश इस पर काबू पा लेगा। इस मौके पर दर्जनों मरीज, तीमारदार व सेंटर स्टाफ मौजूद रहे।