News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल : नगर पंचायत की अधिसूचना के बाद से पिपरा कई पंचायती सुविधाओं से हो रहा महरूम

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

कोरोना काल मास्क से भी वंचित रह गया पिपरा पंचायत

 

पिपरा (सुपौल) : नगर पंचायत की अधिसूचना जांरी होने के बाद अधिकांश ग्राम पंचायतों द्वारा विकास कार्यों को या तो बंद कर दिया गया है या फिर नाम मात्र कार्य करवाया जा रहा है । पिपरा पंचायत को नगर पंचायत बनाने की घोषणा के बाद सरकार की मास्क वितरण योजना पंचायत में प्रभावित हो गई । मालूम हो कि कोरोना काल मे सरकार द्वारा हर पंचायत में सभी परिवारों के बीच मास्क वितरण करने का निर्देश दिया गया ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों का बचाव हो सके। इसी कड़ी में पिपरा प्रखंड के हर पंचायत में भी मास्क का वितरण का कार्य शुरू किया गया जो अंतिम चरण में है। लेकिन पिपरा पंचायत के लोग फिलहाल सरकार के द्वारा दिये जा रहे इस लाभ से वंचित रह गया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिपरा पंचायत चूंकि अब नगर पंचायत का हिस्सा बन गया है। लिहाजा पिपरा पंचायत में अब योजनाओं का संचालन नगर पंचायत से किया जाएगा। ऐसे में चूंकि शेष पंचायत में प्रखंड कार्यालय के माध्यम से योजनाओं का संचालन किया जा रहा है । लिहाजा पिपरा पंचायत को छोड़कर शेष 15 पंचायत में मास्क का वितरण किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि इन पंचायतों के अधिकांश परिवार के लोगों के बीच मास्क वितरण हो चुका है। ऐसे में सिर्फ पिपरा पंचायत के जैसे अन्य अधिसूचित पंचायत के लोग भी सरकार की इस योजना से वंचित रह गया है।

इस बाबत पिपरा बीडीओ लवली कुमारी ने बताया कि पिपरा पंचायत को छोड़ शेष सभी पंचायतों में 95 फीसद परिवारों के बीच मास्क का वितरण हो चुका है। चूंकि पिपरा पंचायत नगर पंचायत का हिस्सा बन गया है लिहाजा इसमे नगर परिषद या नगर पंचायत के द्वारा ही आगे के योजनाओं का संचालन किया जाएगा।