दरभंगा/ कुर्सो, मछैता के कोरोना टीकाकरण शिविर में 150 लोगों ने करवाया टीकाकरण
✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)
तारडीह (दरभंगा) : प्रखंड क्षेत्र के कुर्सो मछैता पंचायत के कन्या विद्यालय मे कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार को शिविर का हुआ आयोजन किया गया। वैक्सीनेशन के लक्ष्य के अनुरूप इस शिविर में 150 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया| वैक्सीनेशन में 45+ के ऊपर के साथ-साथ 18+ के ऊपर के युवाओं को भी टीका लगाया गया। टीकाकरण में बुजुर्गों के साथ युवाओं में खासा उत्साह रहा।
वैक्सीनेशन कार्य में पीएचसी तारडीह के चंदन झा के साथ एनम रश्मि कुमारी, निलू कुमारी एवं मिना कुमारी मौजूद रही। डाटा एंट्री के लिए कार्यपालक सहायक बालमुकुंद झा मौजूद थे। टीकाकरण में सीआरसीसी तारडीह के संजू कुमारी, बुनियादी विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृजमोहन झा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी लालकान्त झा और कुर्सो मछैता के मुखिया पुत्र पंकज झा का वैक्सीनेशन मे सराहनीय योगदान रहा।