News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ फिल्मी अंदाज में प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर : पंचायत में लगी प्रेमी- प्रेमिका के शादी पर मुहर

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

 

छातापुर (सुपौल) : कोरोना महामारी काल में युवाओं में बढ़ रहे दिल के रिश्ते भी खूब परवान चढ़ रहे हैं। वजह सोशल मीडिया पर युवाओं की सक्रियता भी बताया जा रहा है। फेसबुक पर प्यार हुआ फिर दीदार हुआ और जब सबकुछ हो गया तो प्रेमी ने प्रेमिका से कन्नी काटने लगे। इस बीच प्रेमिका को भनक लग गई की उसका प्रेमी किसी अन्य से शादी करने की तैयारी कर रहा है। बस यह बात प्रेमिका को रास नहीं आया। और पंचायत लेकर पहुँच गए प्रेमी के घर। फिर जो हुआ उसकी कल्पना भी आप नहीं कर सकते हैं।

यह मामला छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के महद्दीपुर बाजार की है। बताया गया कि एक प्रेमिका अपने परिजन के साथ प्रेमी के घर पहूंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। प्रेमिका के द्वारा प्रेमी के घर हंगामा बरपे जाने के बाद प्रेमी के परिजनों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया और दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई । मामले की जानकारी के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणयमान्य लोग मौके पर पहूंचे और बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। उसके बाद बीरपुर निवासी प्रेमिका ने भरी पंचायत में पंचों के बीच खड़ी होकर अपनी आपबीती सुनाई। इतना ही नहीं प्रेमिका ने हरहाल में अपने प्रेमी से ही निकाह करने की बात भी कही। मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचों के प्रयास से प्रेमी की शादी जहां फिक्स हुई थी उस लड़की वालों को भी स्थिती की जानकारी दी गई। जानकारी के बाद सूपौल निवासी लड़की के परिजन भी आनन फानन में वहाँ पहुंच गए। जिसके बाद पंचों ने तीनों पक्षों प्रेमी प्रेमिका और लड़की वालों के बीच गंभीरतापूर्वक वार्ता कर मामले को सुलझा लिया।

कथित प्रेमी के परिजन बीरपुर निवासी प्रेमिका से निकाह के लिए राजी हो गये। जिसके बाद प्रेमी के सुपौल वाली लड़की से शादी करने और बारात निकलने की तैयारी धरी की धरी रह गई ।

मालूम हो कि बीरपुर निवासी प्रेमिका और महद्दीपुर निवासी प्रेमी के बीच फेसबुक पर पांच वर्षों से प्यार चल रहा था, प्यार परवान चढ़ गया और नजदीकियां इतनी बढी की दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। इस दरम्यान एरेंज मैरिज के लिए प्रेमी के परिजन कई बार प्रेमिका के घर बीरपुर भी गये। परंतु किन्हीं कारणों से बात नहीं बन रही थी। जिसके बाद प्रेमी पक्ष के लोगों ने उसकी शादी सुपौल निवासी लडकी से तय कर दिया। जब इस बात की जानकारी बीरपुर निवासी प्रेमिका को हुई तो उसने आव देखा न ताव और परिजन के साथ फौरन ही प्रेमी के घर पहूंच गई। जहां पंचों ने प्रेमी प्रेमिका के शादी का फैसला सुना दिया।