पटना/ नीतीश की शासन में बिहारी कहलाना सम्मान की बात – मल्लिक
: न्यूज़ डेस्क :
पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और पार्टी के सचिव सुमन कुमार मल्लिक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को बिहार की सत्ता मिली तो उन्होंने उसे सार्थक बनाया। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जो विकास की रफ़्तार पकड़ी है वो आज भी कायम है। श्री मल्लिक ने आरोप लगाया है की विपक्ष के नेताओं ने बिहार को बदनाम करके अपनी राजनीति को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि 90 के दशक में जब बिहार को विकास की सबसे ज्यादा दरकार थी, तब विपक्ष ने बिहार को बदनाम करने का काम किया। श्री मल्लिक ने आरोप लगाया है कि विपक्ष के नेता अपने शासनकाल में अपहरण, लूट, हत्या, फिरौती का माहौल बनाकर बिहार और बिहारियों को बदनाम किया। श्री मल्लिक ने कहा की न तो किसी तरह का शिक्षण संस्थान खोला और न ही उद्योग लगवाए। इसी बदतर हालात से भयाक्रांत लोग यहाँ से पलायन करने को मजबूर हो गए।
श्री मल्लिक ने कहा कि 2005 के बाद बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार का वजूद और सम्मान लौटाया और बिहार के माथे का कलंक को धोने का काम किया। उन्होंने कहा की यही वजह है की आज बिहारी कहलाना अपमान नहीं सम्मान की बात हो गई है।