पटना/ अभिनेता सह साहित्यकार संजय कुमार अम्बष्ट का योगदान प्रशंसनीय : साहित्यकार अंजू भारती
: न्यूज़ डेस्क :
पटना : अभिनेता सह साहित्यकार व साहित्यकार ग्रुप के कार्यक्रम संयोजक (एडमिन) संजय कुमार अम्बष्ट ने सहर्ष घोषणा करते हुए कहा कि साप्ताहिक श्रेष्ठ काव्य गायन में जयपुर की रेणुका शहाने की गजल प्रस्तुति के लिए अभिनेत्री तेज कपूर (मुंबई), स्पर्श भारती ग्रुप से आकाशवाणी कंपीयर, गीतकार-गायिका और कवयित्री, अभिनेत्री, लेखिका आदरणीया अंजू भारती, विश्व कविता पाठ ग्रुप से आदरणीय महेश प्रसाद शर्मा और पूर्वा शा, हिन्दी अकादमी की प्रशासनिक उपाध्यक्षा आदरणीया ममता गेनोरिया (असम) को उत्कृष्ट कविता गायन के लिए चयनित किया गया है । विडियो को SanjayAmbasth यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया है और आज इसे Sanjay kumar Ambast ,sahityakar पेज पर भी अपलोड कर दिया जायेगा ।
हमारा देश सांस्कृतिक एकता के लिए प्रसिद्ध है । यहां एक दुसरे की संस्कृति को अपनाने की प्रथा है । अभी विषम परिस्थिति को देखते हुए ऑनलाइन कार्यक्रम ज्यादा देखने को मिल रहा है । ऐसे में अभिनेता सह साहित्यकार संजय कुमार अंबष्ठा जी की यह पहल बहुत अच्छी है। इससे लोग अपनी अपनी प्रसिद्धि को प्रस्तुत कर सकते हैं। उनका यह साप्ताहिक श्रेष्ठ काव्य गायन कार्यक्रम एक बहुत ही अच्छी पहल है। इस कार्यक्रम के द्वारा जिनमें जो गुण है सबके सामने ला सकते हैं। कहीं जाने की जरूरत नहीं है यह काम घर बैठे आराम से हो सकता है । बहुत ही सराहनीय कदम संजय अंबष्ठा जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई। उक्त बातें आकाशवाणी कंपीयर सह साहित्यकार आदरणीया अंजू भारती ने उदगार व्यक्त करते हुए कहीं ।
इनका समर्थन करते हुए विश्व कविता पाठ के संचालक साहित्यकार आदरणीय निशांत सोनी ने कहा कि साप्ताहिक उत्कृष्ट काव्य गायन श्रृंखला में सप्ताह के साहित्यिक कार्यक्रम में उभरे एक उत्कृष्ट कवि का काव्य गायन का एक एक विडियो प्रेषित कर सकते हैं । जिसे Sanjay Ambasth यूट्यूब चैनल पर और Sanjay kumar Ambast ,Sahityakar फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएग । छ: ग्रुप से एक एक विडियो लिया जाएग जिसे एक में जोङकर साप्ताहिक श्रेष्ठ काव्य गायन शीर्षक से अपलोड किया जाएग । यह ग्रुप के एडमिन और संस्थागत प्रमुख के निर्णय पर आधारित होगा ।