दरभंगा/ कर्णगोष्ठी महिला ग्रुप ने कोरोना की समाप्ति व विश्व शांति हेतु किया श्री श्री 108 हनुमान चालीसा पाठ
: न्यूज़ डेस्क :
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सप्ताह से चलाए जा रहे इस अभियान का कल हिस्सा बनी दरभंगा ग्रुप
गीता कुमारी की अगुवाई में हुआ भव्य ऑनलाइन हनुमान चालीसा पाठ
दरभंगा : वैश्विक महामारी कोरोनाके प्रकोप से पूरा विश्व परेशान है । इस आतंक और भय से निवारण और विश्व शांति के लिए कर्ण गोष्ठी महिला ग्रूप की महिलाएँ पिछले कई सप्ताह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन श्री श्री 108 हनुमान चालीसा का पाठ कर रही हैं । कर्ण गोष्ठी महिला ग्रूप की संस्थापिका सुनीता दास के निर्देशन एवं जमशेदपुर के एडमिन राधा कुमारी की देखरेख में इस ऑनलाइन हनुमान चालीसा के भव्य आयोजन की शुरुआत की गई थी ।
कई जगहों के सफल आयोजन के बाद मंगलवार को गीता कुमारी की अगुवाई में इसका आयोजन दरभंगा टीम के द्वारा किया गया । दरभंगा ह्वाटसप ग्रूप की एडमिन गीता कुमारी ने अपने दस महिलाओं द्वारा श्री श्री 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया । यह पाठ शुबह 07 बजेसे शाम 07 बजे तक 108 बार किया गया । अंत में आरती भजन कर सभी का कल्याण के लिए प्रार्थना किया गया ।
एडमिन गीता कुमारी इस सफल आयोजन के लिए अपनी टीम के अजू चौधरी, नीलम कर्ण, वैजयन्ती कुमारी, नूतन चौधरी, बुलबुल प्रिया, आभा दत्ता, राधा कुमारी, निभा कुमारी, संगीता कर्ण, ज्योति लाभ का आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से यह पावन अनुष्ठान को पूरा किया गया । ग्रुप की सभी महिलाएँ इस सफल आयोजन से काफी संतुष्ट दिखी ।