News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ लक्ष्मी ने बीपीएससी की परीक्षा में उतीर्ण होकर बढ़ाया गढ़ बरुआरी का नाम : ग्रामीणों में हर्ष

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल 

 

सुपौल : बीपीएससी की परीक्षा में सदर प्रखंड के गढ़ बरुआरी की रहने वाली लक्ष्मी कुमारी ने 1643 वां रेंक लाकर जहां अपने गाँव का मान बढ़ाया वहीं सुपौल जिले का भी नाम रौशन किया है। मालूम हो कि लक्ष्मी कुमारी का चयन अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के रूप में किया गया है। लक्ष्मी कुमारी सेवा निवृत्त शिक्षक अमर नाथ झा व सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापिका इंद्रा कुमारी की सबसे छोटी संतान है।छे भाई बहनों में सबसे छोटी लक्ष्मी कुमारी वर्तमान में सहरसा के बारा में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। लक्ष्मी कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दी है। उन्होंने कहा कि चुनौती को अवसर में लेने के साथ कड़ी मेहनत और ईश्वर पर विश्वास के साथ धैर्य से ही मंजिल मिल सकती है। गाँव की बिटिया के सफलता पर गढ़ बरुआरी के लोग हर्षित हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।