दरभंगा/ इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है : डॉ जमाल हसन
✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)
दरभंगा : कोरोना महामारी में जिधर परिवार के लोग अपने परिजन के शव को कंधा देने में पीछे हट रहे है वहां लॉकडाउन के दौरान एक पीड़ित परिवार के गांव वालो ने सोशल मीडिया के माध्यम से दरभंगा जिला कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष डॉ जमाल हसन से संपर्क किया जिसका नाम मोहम्मद यूनुस उम्र 70 साल है उनके पैरों में इंफेक्शन होने की वजह कर काफी तेज दर्द और पैर का मांस पूरी तरह से सड़ चुका था इसकी वजह कर दर्द इतनी तेज थी कि सहन करना मुश्किल हो रहा था मरीज का फोटो,रिपोर्ट और वीडियो साझा किया गया। वीडियो और रिपोर्ट देखने के बाद तुरंत डॉ जमाल हसन ने विशुद्धानंद केयर हॉस्पिटल दरभंगा के डॉक्टर गौरी शंकर झा जी से संपर्क किया तत्काल प्रभाव से उपचार करने का आग्रह किया , अगले ही दिन पीड़ित के घर एंबुलेंस का इंतजाम कर उन्हें दरभंगा बुलाया गया और डॉक्टर से संपर्क कर जरूरी जांच करवाई उसके बाद चुनौती तब आई जब पेशेंट का हिमोग्लोबिन लेवल बहुत कम था और उन्हें तीन यूनिट ब्लड बी नेगेटिव चाहिए था जो कि दरभंगा डीएमसीएच और शुक्ला द मेडिसिटी ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नहीं था उसके बाद डॉ जमाल हसन और उनकी टीम की पूरी मेहनत से बी नेगेटिव ब्लड 1 यूनिट पटना से, 2 यूनिट दरभंगा में उपलब्ध कराया गया अंत में कल दिनांक 27 मई 2021 को मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया जिसमें उनके बाएं पांव को काट कर जिंदगी बचाया गया। अब मरीज पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ है।
डॉक्टर जमाल हसन ने यह कहा कि आज सोशल मीडिया वैसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिस पर आप एक दूसरे की मदद कर सकते हैं अगर सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे यह खबर नहीं मिलता तो शायद मरीज की जान पर खतरा बन सकता था और उन्होंने यह भी कहा कि वोट लेते वक्त सभी जनप्रतिनिधि हर घर जाते हैं और आज जब जरूरत होती है तो यह जनप्रतिनिधि लापता क्यों हो जाते हैं।साथ ही उन्होंने देश और मिथिला की जनता से अपील की आप लोग आगे बढ़ कर ब्लड डोनेट करें ताकि वक्त जरूरत पर किसी भी जरूरतमंद को ब्लड मिल सके और आपके आस पड़ोस में अगर कोई भूखा है तो प्लीज शायद कोरोना से वह बच जाएंगे लेकिन भूख से नहीं बच पाएंगे तो अपने आस-पड़ोस में ध्यान रखें जो बीमार है जिनके पास पैसे नहीं है खाना नहीं है तो ऐसे लोगों की सेवा के लिए आगे आए । मानवता का परिचय दें।
डॉ जमाल हसन ने कहा आज जो भी मुझसे समाज में लोगों के लिए सेवा हो पा रहा है उसमें मेरे टीम के कई मजबूत साथी जैसे जिला महासचिव सत्येंद्र ठाकुर,नजर फरीदी जिला कोषाध्यक्ष कमाल हसन , जिला मीडिया प्रभारी अश्विनी कुमार,समाजसेवी अफजल खान, मुशारिब अहमद, अंकित पाठक, केतन आनंद रवि झा, शाहनवाज दरभंगवी सहित कई साथियों का योगदान है, मैं इन सभी का दिल से आभारी हूं जिनकी वजह से मैं लोगों की मदद कर पा रहा हूं।