दरभंगा/ प्रधान मंत्री मोदी का प्रयास निचले स्तर पर सरकारी तंत्र में देखा जा रहा है : सीए सुरेश झा
✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)
अलीनगर (दरभंगा) :- भाजपा नेता सीए सुरेश झा प्रवक्ता बिहार भाजपा वाणिज्य दरभंगा जिला अंतर्गत अलिनगर विधानसभा क्षेत्र के पीएचसी घनश्यामपुर, तारडीह और अलीनगर में जाकर कोरोना संबंधित जाँच, टीका और सक्रिय पोजीटीव मरीज के बारे में जानकारी लेकर बिहार स्टेट कार्डिनेटर को अवगत करवाया ।उन्होंने कहाकि पीएचसी घनश्यामपुर के 50% से ज्यादा कर्मचारी POSOTIVE होने के बाबजूद डा० नवल किशोर प्रसाद अपने टीम के साथ कोरोना योद्धा का मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, डा० प्रासाद के कार्य के प्रति समर्पण काबीले तारीफ था। तारडीह पीएचसी के प्रभारी डा० के०सी०महासेठ और मैनेजर दुखहरन यादव अपने-अपने कार्य में लगे हुए थे उनके अनुसार जाँच और टीकाकरण संतोषजनक है जो भी जनता डिटेक्ट हो रहा है उनको समुचित उपचार किया जा रहा है।पीएचसी पर टीकाकरण का कार्य चल रहा था । अलिनगर पीएचसी पर बीडिओ रितेश कुमार और पीएचसी प्रभारी डा० विमलेश प्रकाश जाँच, टीकाकरण और फालोअप में पूर्ण रूपेण लगे हुए थे । टीकाकरण का काम लगभग अलिनगर पीएचसी में 9000 घनश्यामपुर पीएचसी में 9000 और तारडीह पीएचसी में 12000 हो चुका है ।पूरे अलिनगर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 30000 हो चुका है और वैक्सीनेशन का कार्य जोरों से चल रहा है। इस प्रकार सरकारी तंत्र जान की बाजी लगाते हुए अपने जिम्मेदारी को निभाते दिखे।माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का प्रयास निचले स्तर पर सरकारी तंत्र लागू करने में अपना पूर्ण योगदान दे रहा है।सीए सुरेश झा ने प्रवासी भाइयों और बहनों के साथ साथ सभी जनता से अपील किये हैं कि मास्क,सेनिटाइजेशन, और दो गज की दुरी का पालन करें ।कोरोना के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाँच अवश्य करायें पॉजीटिव पाये जाने पर होम आइशोलेशन या चिकित्सक के देख रेख में आइशोलेशन में रहें । इस प्रकार आपके सहायता से संक्रमण प्रसार को रोका जा सकता है । मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री चंदन मिश्र, ललित मोहन झा,श्रवण झा, राजकुमार महतो आदि उपस्थित थे ।