News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ सखुआ गाँव के मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की मूर्ति को विधिवत किया गया स्थापित

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

पिपरा (सुपौल) : जहाँ एक तरफ कोरोना के क़हर के कारण लोग त्राहिमाम कर रहे हैं, संक्रमण से बचने के सारे उपाय बेअसर साबित हो रहे हैं वही ऐसे समय मे भी लोगों का धर्म व आस्था से लगाव जारी है। यूं कहें तो महामारी भी लोगों के धार्मिक आस्था के आगे नतमस्तक दिख रही है। हालांकि इस दौरान सरकारी गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। अन्य दिनों में जो उमंग देखने को मिलता है वैसा उमंग फिलहाल नहीं है।

दरअसल पिपरा थाना क्षेत्र के सखुआ गाँव के वार्ड संख्या 6 में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मूर्ति की बिधिबत स्थापना हुई है। इस मौके पर मौजूद मंदिर के कार्यकर्ताओं ने बताया कि श्रीराम की मूर्ति स्थापना के साथ ही कई अन्य धार्मिक कार्यक्रम जैसे भागवत कथा, अष्टयाम सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये गए हैं।

भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापना को लेकर स्थानीय सखुआ के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है l इस मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में कुलानंद झा, विजय झा, पप्पू झा, संतोष झा, रोशन झा, आदर्श झा, शंभू झा, बबलू यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता व अन्य भक्तगण मौजूद थे l