सुपौल/ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापना के लिए धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा
✍️ अमरेश कुमार, सुपौल
पिपरा (सुपौल) : थाना क्षेत्र के सखुआ गाँव वार्ड 7 में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मूर्ति स्थापना को लेकर कल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 151 कन्याओं द्वारा गाँव के करीब 6 किलोमीटर की दूरी तय कर कलश में जल भर यज्ञ स्थल पर लाया गया।
मालूम हो कि महादेव मंदिर निकट पोखर से जल भरकर गाजे बाजे के साथ सखुआ वार्ड 7 स्थित श्रीराम मंदिर लाया गया । इस मौके पर मौजूद मंदिर के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कलश यात्रा के बाद श्रीराम की मूर्ति स्थापना के साथ ही कई अन्य धार्मिक कार्यक्रम भागवत कथा अष्टयाम सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये गए हैं।
श्री राम की मूर्ति स्थापना को लेकर स्थानीय सखुआ के ग्रामीणों में खुशी का माहौल हैl
कार्यक्रम में जिला पार्षद विजय शर्मा, बबलू कुमार यादव, रामदास मंडल, गौरीशंकर साह, अर्जुन साह, बिनोद साह, अनिल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।