News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ लालू यादव के जमानत पर कार्यकर्ताओ ने ढोल – नगाडे बजाकर किया खुशी का इजहार

✍️ अमरेश कुमार, सुपौल

एक दूसरे को अबीर लगा, मिठाईयाँ भी बाँटे

सुपौल : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची हाई कोर्ट में जमानत मिलने पर शनिवार को सुपौल जिले में राजद कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल रहा । इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने जिला प्रवक्ता अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव के नेतृत्व में सदर बाजार के लोहिया चौक पर एक कार्यक्रम के माध्यम से खुशी का इजहार किया है। इस मौके पर राजद के तमाम प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे से जहां खुशी का इजहार किया। अबीर लगाए गए वहीं लोगों के बीच मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई।

जिला प्रवक्ता अनोज आर्य उर्फ लव यादव ने कहा कि कोर्ट के फैसले आने के बाद राजद के वरीय नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। तमाम वरीय नेताओं ने इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए इसे सच की जीत कहा है। मालूम हो कि लालू यादव की जमानत के लिए सिर्फ कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि आम गरीब दवे कुचले जनता महीनों से इस घड़ी का इंतजार कर रहे थे। खुशी के इस घड़ी में स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

वक्ताओं ने कहा कि यह सिर्फ लालू यादव की जमानत की बात नहीं बल्कि सच्चाई की जीत है। समाज के ऐसे वंचित लोग जिनके हक के लिए लालू जी सदा संघर्ष शील रहे आज उन्हीं लोगों की दुआओं का असर हुआ है।