News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ डीएम व एसपी ने फीता काटकर किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का शुभारंभ

✍️  अमरेश कुमार, सुपौल

सुपौल : जिला समाहरणालय के समीप बनाये गए प्रेस क्लब भवन का कल विधिवत शुभारंभ किया गया। डीएम महेंद्र कुमार व एसपी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस भवन इन शुभारंभ किया। इस मौके पर जिले भर के दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।

मालूम हो कि वर्षों से लाखों की लागत से प्रेस क्लब भवन बनकर तैयार था लेकिन इसकी विधिवत शुरुआत किसी कारणों से नहीं कि जा सकी थी। इस बीच कल से इस भवन का विधिवत शुभारंभ किया गया है।

डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल विभागीय स्तर से इसका संचालन किया जाएगा। प्रेस प्रतिनिधि अध्यक्ष और सचिव के चुनाव हो जाने के बाद यह भवन उन्हें हस्तांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही पहल की जाएगी।

 

इस मौके पर डीडीसी मुकेश कुमार, एसडीओ मनीष कुमार डीपीआरओ संतोष कुमार, इलेक्ट्रॉनिक ,प्रिंट और सोसल मीडिया से संबंधित अनेक पत्रकार शामिल हुए।