News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ सी एम कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं इग्नू समन्वयक ने इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक को किया सम्मानित

✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक डॉ शंभु शरण सिंह बने वरीय क्षेत्रीय निदेशक

फूल-माला व पाग-चादर से किया गया सम्मान तथा उपस्थित सदस्यों को मिठाइयाँ खिलाकर व्यक्त की गई प्रसन्नता

दरभंगा : इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह की प्रोन्नति वरीय क्षेत्रीय निदेशक के रूप में 20 दिसंबर, 2021 की प्रभावी तिथि से प्रदान की गई है। ज्ञातव्य है कि यह प्रोन्नति गत 25 फरवरी, 2021 को इग्नू के कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित 7 सदस्य चयन समिति द्वारा लिए गए साक्षात्कार के आधार पर किया गया है। क्षेत्रीय निदेशक की प्रोन्नति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सी एम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में आज प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा तथा इग्नू समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, दरभंगा जाकर डॉ शंभू शरण सिंह को फूल-माला व पाग-चादर से सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों को मिठाइयां खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की गई। संक्षिप्त कार्यक्रम में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा राजीव कुमार, सहायक समन्वयक डा शिशिर कुमार झा, प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह,डा शंभू मंडल, सहायक राजकुमार गणेशन, मोमित लाल, संजीव कुमार, राजीव रंजन, अशोक यादव, मदन मोहन ठाकुर, शैलेंद्रनाथ तिवारी, पल्लवी कुमारी तथा राम कलेवर राय आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर डा शंभू शरण ने कहा कि यूं तो प्रोन्नति सहज प्रक्रिया है, पर इसे प्राप्त कर मैं अत्यंत ही प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं तथा इससे हमारी कार्यक्षमता भी बढ़ेगी।इंतजार का फल बेहतर होता है। प्रोन्नति से बड़े दायित्व मिलने की संभावना है, जिसका मैं पूरी क्षमता से निर्वहन करुंगा। मैं अपने कर्मों के प्रति निष्ठावान रहकर सदा छात्रहित में काम करता रहूंगा। उन्होंने खुशी के इस मौके पर कॉलेज परिवार के शामिल होने पर हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अपनी प्रोन्नति में पूरे इग्नू परिवार के सहयोग को याद किया।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, दरभंगा के सहायक निदेशक डा राजीव कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय निदेशक को प्रोन्नति मिलना हम सबों के लिए प्रसन्नता की बात है। इग्नू का यह निर्णय ऐतिहासिक है, क्योंकि इग्नू के शैक्षणिक क्षेत्र में पहली बार इस तरह की बड़ी प्रोन्नति दी गई है। उन्होंने इसके लिए इग्नू के कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया।

सी एम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने कहा कि मैं पूरे महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ शंभू बाबू को बधाई एवं शुभकामना देता हूँ। हमें गर्व है कि डॉ शंभू शरण सिंह हमारे महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रहे हैं।ये रत्नों में सर्वोत्तम रत्न हैं। योग्य व्यक्ति को पद मिलने से उस पद की गरिमा स्वतः और बढ़ जाती है। मुझे उम्मीद है कि डॉ शंभू शरण अपने जीवन में इसी तरह आगे बढ़ते रहेंगे।

इग्नू समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने कहा की वरीय क्षेत्रीय निदेशक के रूप में शंभू सर की प्रोन्नति से पूरे इग्नू क्षेत्रीय केंद्र की प्रतिष्ठा और कार्यक्षमता बढ़ गई है। यह प्रोन्नति डा शंभू शरण सर सहजता,मृदुभाषिता एवं कर्तव्यनिष्ठा का फल है। विश्वविद्यालय ने प्रोन्नति देकर हम सबों का हौसला अफजाई किया है।