News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ आगामी सेमिनार व प्रतियोगिताओं को लेकर प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में आयोजकों की बैठक संपन्न

✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)

3 अप्रैल को महाविद्यालय में ‘अमृत महोत्सव’ के तहत वृक्षारोपण, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का होगा आयोजन

5 अप्रैल को आयोजित होगा “नई शिक्षा नीति और पत्रकारिता” विषयक सेमिनार

बेनीपुर के विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी करेंगे सेमिनार का उद्घाटन

पूर्ववर्ती छात्रों को दिया जाएगा 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा नए सत्र के छात्रों का होगा वर्गारंभ


दरभंगा : सी एम कॉलेज में आगामी 3 तथा 5 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रमों के आयोजकों की महत्वपूर्ण बैठक प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित होने वाले ‘अमृत महोत्सव’ के तहत वृक्षारोपण,भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि यह कार्यक्रम अगस्त- 2022 तक चलेगा, जिसके तहत महाविद्यालय में अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इनमें भारत की आजादी से संबंधित जागरूकता मार्च, साइकिल रैली, संगोष्ठी, क्विज, भाषण, नारा लेखन आदि शामिल हैं । इसमें छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा।

वहीं कार्यक्रम की संयोजिका डा रीता दुबे ने बताया कि 3 अप्रैल के कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जबकि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक भी दिया जाएगा। एनएसएस पदाधिकारी प्रो रितिका मौर्या ने कहा कि ‘अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत महाविद्यालय की एनएसएस इकाई इस तरह के अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित करेगी, ताकि युवा पीढ़ी आजादी के महत्व को समझ सके और उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो सके।


5 अप्रैल,2021 को महाविद्यालय में संचालित कैरियर ओरिएंटेड कोर्स के तहत पत्रकारिता पाठ्यक्रम के तत्वावधान में “नई शिक्षा नीति और पत्रकारिता” विषयक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन बेनीपुर के विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी करेंगे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में दरभंगा पब्लिक स्कूल के निदेशक विशाल गौरव उपस्थित होंगे। वहीं महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा करेंगे। पत्रकारिता कोर्स के समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि सेमिनार में पत्रकारिता कोर्स के पूर्ववर्ती 40 छात्र-छात्राओं को 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा,जबकि चालू सत्र के छात्र-छात्राओं का वर्गारंभ होगा। उन्होंने बताया कि “पहले आओ-पहले पाओ सिद्धांत” के तहत 40 सीटों में से नए सत्र में 38 छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है।

बैठक में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की संयोजिका डा रीता दुबे, एनएसएस पदाधिकारी प्रो रितिका मौर्या, पत्रकारिता कोर्स के समन्वयक डा आर एन चौरसिया, राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डा सुधांशु कुमार, हिंदी की प्राध्यापिका डा मीनाक्षी राणा, डा चंदा कुमारी, स्टोनो बिंदेश्वर यादव तथा प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह आदि ने भाग लिया।