News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ कवि सरस को साहित्य अकादमी सम्मान की घोषणा से क्षेत्र में खुशी की लहर

✍️ अमरेश कुमार, बिरौल (दरभंगा)


गोरा बौराम (दरभंगा) : मैथिली साहित्य परिषद बिरौल अनुमंडल के तत्वाधान में साहित्य अकादमी सम्मान पर विशेष बैठक साहित्यकार उदय चंद्र लाल दास के अध्यक्षता में आशी में संपन्न हुई । बैठक में मूल रूप से बाल साहित्य सम्मान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार एवं मूर्धन्य कवि सियाराम झा सरस के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयन समिति एवं अकादमी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

श्री दास ने कहा सरस जी का वैसे तो साहित्य की विभिन्न विधाओं में अब तक 16 से अधिक ग्रंथों का प्रकाशन हो चुका है । उसी कड़ी में “वैनी आह पीना ला” सीरीज के दो पुस्तक में “सोनहुला इजोतवाला खिडकी ” का चयन मनभावन है । इस पुस्तक की सभी गीत कविता बालकों के लिए प्रेरणा स्रोत और आगे बढ़ने में सहायक है।

उपस्थित कई लोगों ने पुस्तक में संकलित कई गीतों का स्वर पाठ भी किया जो बैठक की खासियत रही । बैठक में विभूति चंद्र, राकेश मिश्र, अमरेश कुमार, श्रीमती प्रियदर्शिनी दास, अरुण प्रभा, दया शंकर लाल, राजेश रंजन, प्रकाश मंडल, अमर कुमार, राजहंस दास सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन चंद्र प्रकाश ने किया ।