News4All

Latest Online Breaking News

सुपौल/ पेट्रोल पंप कर्मी के बेटे ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में किया टॉप

✍️  अमरेश कुमार, सुपौल 

गाँव में बांटी गई मिठाईयाँ : लगाए गए अबीर गुलाल

त्रिवेणीगंज (सुपौल) : सुपौल जिले के लाल कैलाश ने बिहार इंटरमीडियट परीक्षा में जिले का नाम रौशन किया है। सुपौल जिले के सुदूर वर्ती ग्रामीण इलाके के रहने वाले
कैलाश कुमार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा आर्ट्स से 500 मार्क में से 463 अंक हासिल कर खगड़िया की मधु भारती के साथ संयुक्त रूप से बिहार टॉप किया है।

कैलाश कुमार त्रिवेणीगंज प्रखंड के सिमरिया पंचायत के सुदूरवर्ती बेलही गांव के रहने वाले हैं। कैलाश कुमार के पिता उपेंद्र मंडल उर्फ गुड्डू त्रिवेणीगंज अनुमंडल के लक्षमिनियां पेट्रोल पंप पर एक कर्मी के रूप में कार्यरत हैं। कैलाश के पिता ने बताया कि कैलाश की शुरुआती पढ़ाई गांव के ही सत्यदेव उच्च विद्यालय पिपरा से किया। वर्ष 2017 में सिमुलतला विद्यालय में चयन के बाद कैलाश का नामांकन कराया वहां कराया गया। कैलाश दो बहन एक भाई हैं।

कैलाश बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी हैं ,जिस कारण उनको पढ़ाने के लिए खुद पेट्रोल पंप पर नौकरी कर उनके सपने को साकार करने में लगे हैं। पिता ने बताया कैलाश आईएएस बनना चाहता है। कहा कि मेहनत मजदूरी कर उनके सपने को साकार करने की कोशिश की जा रही है ऐसे में उन्होंने सरकार से मदद की आश भी जताया है। कहा है कि अब तो अपने हैसियत के हिसाब से बेटे को पढ़ाया है अब उच्च शिक्षा के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ेगी।

वहीं गाव के लाल के टॉप होने से ग्रामीण भी उनके घर पहुँच कैलाश के परिवार वालों को बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर लोग एक दूसरे को मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया साथ ही गांव में लोगों को अबीर गुलाल भी लगाया जा रहा हैl