दरभंगा/ भारत विकास परिषद् की भारती-मंडन शाखा के वार्षिक आम बैठक में अगले वित्तीय वर्ष हेतु सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न
✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)
अध्यक्ष के रूप में अनिल कुमार तथा सचिव के रूप में डा आर एन चौरसिया चयनित
आमबैठक में सदस्यों द्वारा अगले 2020-21 वर्ष के लिए तैयार की गई कार्यक्रमों की रूपरेखा
राष्ट्रसेवा को समर्पित परिषद् समृद्ध एवं प्रबुद्ध जनों का पारिवारिक व सामाजिक संगठन- डा चौरसिया
दरभंगा : समाजसेवी एवं गैर राजनीतिक संगठन भारत विकास परिषद् की भारती-मंडन शाखा के सम्पन्न वार्षिक आम बैठक में अगले वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से अनिल कुमार को अध्यक्ष, डा आर एन चौरसिया को सचिव तथा श्रीरमण अग्रवाल को कोषाध्यक्ष के रूप में चयन किया गया।
दरभंगा के कादिराबाद में आयोजित बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष हेतु परिषद् द्वारा संपादित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डा गोपी कांत मिश्र, अनिल कुमार, डा आर एन चौरसिया, डा सुशील कुमार, आकाश अग्रज, प्रेरणा नारायण, ज्योति अग्रवाल, डा शंकर झा, दीपक बंसल, रेणू अग्रवाल, डा ए पी यादव, डा अंजू कुमारी, प्रणव नारायण, राजकुमार गणेशन आदि ने भाग लिया।
अध्यक्ष अनिल कुमार ने परिषद् की स्थापना के उद्देश्यों एवं कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की। साथ ही विभिन्न पदाधिकारियों के दायित्वों का बोध कराया, जबकि सचिव डा आर एन चौरसिया ने चालू वर्ष में शाखा द्वारा संपादित कोरोना जागरूकता कार्यक्रम, मास्क एवं साबुन वितरण, स्वैच्छिक रक्तदान, पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण, शैक्षणिक व सामाजिक संगोष्ठियों तथा अन्य संपादित सेवा-कार्यों की विस्तार से चर्चा की। वहीं कोषाध्यक्ष श्रीरमण अग्रवाल ने परिषद् के आय-व्यय एवं वित्तीय स्थिति को रेखांकित किया।
बैठक के उपरांत अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने अपने सहित 15 सदस्य कार्यकारिणी का गठन किया जो निम्नवत् है-
01. अध्यक्ष-अनिल कुमार, 02. उपाध्यक्ष- प्रो अवधेश प्रसाद यादव, 03. सचिव-डा आर एन चौरसिया, 04. संयुक्त सचिव- राजकुमार गणेशन, 05. कोषाध्यक्ष- श्रीरमण अग्रवाल, 06, संस्कार संयोजक- डा शंकर झा, 07. सेवा संयोजक- डा सुशील कुमार, 08 महिला एवं बाल विकास संयोजक- डा अंजू कुमारी ।
कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में- 09. प्रो पुष्पम नारायण, 10. डा के के चौधरी, 11. ललित कुमार झा, 12. मिथिलेश कुमार साहनी, 13. दिलीप महासेठ, 14. रामबाबू प्रसाद तथा 15. डा शैलेंद्र श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं ।