News4All

Latest Online Breaking News

पटना/ पूर्व बीडीओ डाॅ० गौतम कृष्ण बने युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोसी प्रभारी

: न्यूज़ डेस्क :

पटना : सोमवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोएब ने मधेपुरा जिले के गोढ़यारी निवासी व  सहरसा ज़िले के महिषी विधानसभा से राजद के प्रत्याशी रहे पूर्व बीडीओ डॉ गौतम कृष्ण को युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोसी प्रभारी का कमान सौंपा ।

गौतम कृष्ण को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोएब मनोनयन पत्र देकर युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोसी प्रभारी के पद पर मनोनीत किया है। युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी संगठन को सुदृढ़ एवं धारदार बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे तथा दल के संर्घषात्मक एवं रचनात्मक कार्य कृत कार्यक्रमों में अपना योगदान देगें।

उनके मनोनयन पर जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान, युवा राजद नेता मनीष यादव, छात्र राजद नेता बजरंग बिहारी उर्फ रूपेश यादव, सेवानिवृत्त एसडीएम सह राजद वरिष्ठ नेता बिमल मंडल, युवा राजद नेता निशार फिरोज, पीपुल्स पावर बिहार प्रदेश अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव आदि ने नवनियुक्त राजद प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सह कोसी प्रभारी डॉ गौतम कृष्ण को बधाई दिया एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत एवं धारदार होने की संभावना जताई है।

डॉ गौतम कृष्ण ने कहा कि ने कहा कि मुझे युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोसी प्रभारी बनाया गया है इसके लिए आदरणीय लालू यादव, श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व स्वस्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जनाब कारी सोएब, प्रधान महा सचिव आलोक कुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव संजय यादव, समेत संगठन के सभी पदाधिकारियों को दिल से धन्यवाद प्रेषित करता हुं । पूरे राजद परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते है और तन मन से राजद संगठन के लिए काम करूंगा और अपने नेता को कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगा ऐसा वादा करता हुं। साथ ही विपक्ष की भुमिका में पार्टी मजबूती से खड़ी रहे इसके लिए  प्रयासरत रहूंगा और संगठन की मजबूती के लिए भी काम करेंगे।