दरभंगा/ प्रभारी डीएम ने किया दो दिवसीय कृषि मेला-सह- उद्यान प्रदर्शनी का उद्घाटन
: न्यूज़ डेस्क :
दरभंगा : कल दो दिवसीय कृषि मेला-सह- उद्यान प्रदर्शनी का उद्घाटन उप विकास आयुक्त-सह-प्रभारी जिलाधिकारी श्री तनय सुल्तानिया के कर कमलों द्वारा बहादुरपुर जिला कृषि प्रांगण में किया गया।
इस मेला का आयोजन आत्मा के द्वारा किया गया है। मेले के करीब 02 दर्जन से अधिक स्टॉल का डी.एम ने मुआयना किया गया ।
तत्पश्चात कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं और आत्मा के द्वारा प्रशिक्षित किसानों को अनुभव से अवगत हुए अपने उद्घाटन वक्तव्य के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा की हर एक किसान को बाजार से जोड़ने की जरूरत है और कैसे उसका वैल्यू एडिशन हो, इस पर काम करने की अनिवार्यता है।
प्रभारी जिला पदाधिकारी ने कृषि विभाग की योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए विभागीय जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया एवं किसानों की आय कैसे बढ़े, उसके लिए कृषि विभाग के सभी इकाइयों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने की जरूरत है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक, कृषि मो0 नईम अशरफ ने भी मेला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
जिला कृषि पदाधिकारी ने मेले में उपस्थित लोगों को कृषि विभाग के समस्त योजनाओं से अवगत कराया। डी.डी.एम (नाबार्ड) ने नाबार्ड के विषय में किसानों के लिए की जा रही योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दी।
कार्यक्रम के आयोजक आत्मा के परियोजना निदेशक पूर्णेन्दु नाथ झा ने आत्मा के उद्देश्य और मेला के महत्व से अवगत कराया तथा बताया कि किसानों को आगे बढ़ने के लिए कौन-कौन से कार्य आवश्यक हैं। इसके लिए अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत किये साथ ही आरंभ में उन्होंने स्वागत भाषण किया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सहायक निदेशक उद्यान आभा कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया । मेला के दौरान सैकड़ों की संख्या में किसानों की भीड़ देखी गई और किसान काफी उत्साहित दिखे क्योंकि एक लंबे अंतराल के बाद दरभंगा में किसान मेला का आयोजन किया गया है।