चंडीगढ़/ आज टैगोर थिएटर में अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे प्रसिद्ध गायक शब्बीर कुमार
चंडीगढ़ : आज शाम को टैगोर थिएटर में अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे प्रसिद्ध गायक शब्बीर कुमार । रफ़ी साहेब एक ही थे । उनके जैसा गाने वाला न हुआ है न होगा। यह तो अल्लाह का करम है और आप सबकी मोहब्बत है कि मैंने बॉलीवुड संगीत में यह मक़ाम हासिल किया है। संगीत के साथ पेंटिंग का भी शौक रहा मुझे जो आज तक है । ज़िन्दगी ने सब कुछ दिया है किसी चीज़ का कोई मलाल नहीं , दोनों बेटियां सेटल्ड है बेटा रहमान संगीत अकादमी में असिस्टेंट के रूप में काम कर रहा है । यह बात शनिवार को होटल हयात रीजेंसी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मशहूर बॉलीवुड गायक एवं दूसरे मोहम्मद रफी के नाम से मशहूर शब्बीर कुमार ने कही।
आजकल के संगीत के बारे बात करते हुए शब्बीर ने कहा- हर पीढ़ी के साथ संगीत का भी दौर बदलता है। आज गाना बहुत आसान हो गया है। इस दौर में कोई भी गा सकता है। क्योंकि ऑटोटयून आदि तकनीकों की मदद से न तो ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और न रीटेक देने पड़ते हैं। अब गानों में बहुत शोर आ गया है। इसीलिए आजकल के गाने ज्यादा समय तक नहीं टीकते, लेकिन युवा गायकों को क्लासिकल संगीत की समझ होना बहुत जरूरी है।
शब्बीर वाइब्रेशन ग्रुप की ओर से रविवार को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम “दी लीजेंड्स” का हिस्सा बनने के लिए शब्बीर कुमार चंडीगढ़ पहुंचे हैं। शहर में बीते कई सालों से सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रही वाइब्रेशन संस्था रविवार को टैगोर थियेटर में 14वीं वार्षिक संगीतमयी शाम का आयोजन करने जा रही है। जिसमें शहरवासियों को पुराने जमाने के यादगार हिट फिल्मी गीतों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। वाइब्रेशन से जुड़े जगन बैंस ने बताया कि हर साल वे अपने माता-पिता गुरचरण कौर और हरि भगत बैंस की याद में यह कार्यक्रम आयोजित करते हैं।
इस अवसर पर विख्यात गायक नरेश जैकब ने बताया कि संगीत की दुनिया में नए एवं उभरते कलाकारों को हुनर को पेश करने का मंच देने के लिए टैगोर थियेटर में शाम 5 बजे से कार्यक्रम का आगाज हो जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसमें यंगस्टर्स, डॉक्टर, पुलिस व अन्य पेशों से जुड़े लोगों ने पार्टिसिपेट किया जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों और लोगों के लिए विशेष साइन लैंग्वेज का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इस दौरान गीतों के जरिए बॉलीवुड के लेजेंड कहे जाने वाले मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश के दौर को फिर से याद किया जाता है। इस वर्ष यह कार्यक्रम विशेष बच्चों और अन्य जनता के लिए सांकेतिक भाषा में भी किया जाएगा।
नरेश जैकब समूह ने कई प्रतिभाशाली गायकों और संगीतकारों को जन्म दिया है, जैसे बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक मन्नत नूर (लौंग लच्छी फेम), दीपेश राही एंड टीवी पर वॉयस ऑफ इंडिया प्रतियोगिता और वॉयस ऑफ पंजाब में प्रथम उपविजेता, पूर्वी कौतिश, शीर्ष पांचवें प्रतियोगी। इंडियन आइडल शो, अंबाला राज्य से कोमल वशिष्ठ और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता के अलावा करनाल से कृष्णा सावरे की आगामी सनसनीखेज आवाज। वाइब्रेशन कमजोर वर्ग के बच्चों को आगे आकर अपनी छुपी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित करता है। वाइब्रेशन ग्लूकोमा सपोर्ट ग्रुप, एडवांस आई सेंटर, पीजीआई की भी मदद करता है।