दरभंगा/ बिरौल के जे के कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो० सुर्यनारायण पांडेय ने किया ध्वजारोहण
विरौल (दरभंगा) :78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जे के कॉलेज विरौल में कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो० सुर्यनारायण पांडेय ने ध्वजारोहण किया । इसके बाद उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाले तमाम वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम के तमाम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत और कुर्बानियों अमर है। उनके संघर्ष और कुर्बानी के कारण ही हम सबों को आजादी का यह महान तोहफा मिल पाया है। उन्होंने सभी छात्र एवं छात्राओं को अपील की कि वे आपस में भाईचारा,मेल जोल , सद्भाव, सहिष्णुता का वातावरण बनाये रखें। प्रधानाचार्य ने कहा कि देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए आज के दिन हम सब यह संकल्प लें कि हम अपनी एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे और देश को प्रगति, समृद्धि एवं विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचायेंगे देश का नाम दुनिया में रौशन करते रहेंगे।
झंडोत्तोलन कार्यक्रम में क्रांति चौधरी, आर के दीपक, डा०राज कुमार प्रसाद, डा०रामसेख पंडित, मो० जफ्फर, संजीव आचार्य ,किसन कुमार झा, शशिनाथ पोद्दार,मो० सितारे सहित कॉलेज के सभी कर्मचारी एवं अनेक छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।