News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ जीएमसीएच 32 के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों द्वारा 22 फरवरी को किया जाएगा यूटी सचिवालय का घेराव

जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी सेक्टर 32 द्वारा की गई पहले चरण की बैठक में लिया गया निर्णय

चंडीगढ़ : जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में कार्यरत पब्लिक हेल्थ विभाग के आउटसोर्स वर्कों की जनरल बॉडी मीटिंग पिछले दिनों ज्वाइंट एक्शन कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में ए.सी प्लांट, गैस प्लांट, सीवरेज, फायर विभाग एवं कैटरिंग विभाग के वर्कों ने हिस्सा लिया और वर्कों की मांगों पर चर्चा की गई कोऑर्डिनेशन कमेटी की ओर से महासचिव राकेश कुमार इस बैठक में शामिल हुए।

जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह ने बताया कि जीएमसीएच में कार्यरत आउटसोर्स वर्कों की कुछ जायज मांगे लंबे समय से लंबित पड़ी हैं इसके लिए अस्पताल मैनेजमेंट को भी लिख कर दिया गया है और अस्पताल मैनेजमेंट की ओर से बैठक करने का आश्वासन दिया गया था जो कि अभी तक नहीं की गई है जिस कारण वर्कों में बहुत रोष है और ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा की गई पहले चरण की बैठक में पब्लिक हेल्थ विभाग के वर्कों के साथ चर्चा की गई और कोऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा 22 फरवरी को यूटी सचिवालय के किए जाने वाले घेराव में वर्कों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर अपनी सहमति जताई।

बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी महासचिव राकेश कुमार ने वर्करों को संबोधित करते हुए बताया कि 22 फरवरी को किए जाने वाले यूटी सचिवालय घेराव में चंडीगढ़ के अलग-अलग विभागों में कार्यरत हजारों कर्मी शामिल होंगे वर्कों की मुख्य मांगे समान कार्य समान वेतन लागू करना सुरक्षित पॉलिसी बनाना बोनस अधिनियम चंडीगढ़ में लागू करना आदि मुख्य मांगे शामिल है जिसके लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा चंडीगढ़ के अलग-अलग विभागों की यूनियनो के साथ बैठकों का दौर जारी है और कोऑर्डिनेशन कमेटी की ओर से 22 फरवरी को किए जाने वाले यूटी सचिवालय घेराव में चंडीगढ़ के अलग-अलग विभागों के आउटसोर्ड वर्करों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए जाने पर समर्थन मिल रहा है।