अररिया/ बैडमिंटन प्रशिक्षण हेतु खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर का इंडोर स्टेडियम, अररिया में किया गया शुभारंभ
अररिया : खेलो इंडिया कार्यक्रम, भारत सरकार अन्तर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, बिहार के तत्वाधान में जिला प्रशासन के सहयोग से गुरुवार को बैडमिंटन प्रशिक्षण हेतु खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर का इंडोर स्टेडियम, अररिया में विधिवत उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, नवनील कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी एवं जिला नियोजन पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा अररिया मो० आकिफ वक्कास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।
इस स्मॉल सेंटर के माध्यम से 30 बच्चों को बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा मो० आकिफ वक्कास ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा रूपेश कुमार को यहां पर प्रशिक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं देने के लिए भेजा गया है, जो प्रतिदिन सुबह और शाम दो स्लॉट में प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर नौशाद आलम, मिथुन कुमार, प्रदीप कुमार, फारूक उमर, ऋतिक कुमार सहित अन्य शारीरिक शिक्षक और कर्मी उपस्थित थे।