News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ डीएम के आदेश का भी नहीं हो रहा असर : कभी कभार हीं खुलता है पंचायत सरकार भवन

✍️  अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)

भरगामा (अररिया) :  वैसे तो प्रखंड के तीन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार है,परंतु सभी पंचायत सरकार भवन शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। वहां सरकार के निर्देशानुसार एक भी काम नहीं किए जाते हैं। बताया जाता है कि पंचायत सरकार भवन में दिनभर ताला हीं लगा रहता है और गांव के लोगों को पंचायत सरकार भवन छोड़कर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। ऐसा हीं मामला शंकरपुर,खुटहा बैजनाथपुर,मानुल्लाहपट्टी पंचायत सरकार भवन में भी देखने को मिलता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि भरगामा प्रखंड में  तीन पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार है। लेकिन ये भी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। यहां पंचायत सरकार से संबंधित एक भी काम नहीं होता है।

जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव,कार्यपालक सहायक सहित राजस्व कर्मचारी,आवास सहायक,विकास मित्र,किसान सलाहकार,रोजगार सेवक तक यहां बैठना पसंद नहीं करते हैं। जिसके कारण लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। बता दें कि 09 नवंबर गुरुवार को 10:45 बजे शंकरपुर पंचायत सरकार भवन में ताला लटके होने के कारण लोग प्रखंड एवं अंचल से संबंधित कामों के लिए परेशान होते दिखे। जबकि खुटहा बैजनाथपुर पंचायत सरकार भवन में भी लगभग 03 बजे ताला लटका होने के कारण लोग मायूस होकर अपने घर की ओर जाते नजर आए। वहीं मानुल्लाहपट्टी पंचायत सरकार भवन में भी 3:24 बजे ताला लटका हुआ पाया गया। जिस कारण स्थानीय लोग नाराज और परेशान होते देखे गए। ज्ञात हो सभी वरीय पदाधिकारी सहित जिला अधिकारी का भी सख्त निर्देश है कि पंचायत सरकार भवन में पदस्थापित सभी कर्मचारी रोस्टर के अनुसार तय समय से पंचायत सरकार भवन में उपस्थित होकर स्थानीय ग्रामीणों की परेशानी को दूर करें। जबकि स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि सप्ताह में कभी कभार हीं कुछ समय के लिए पंचायत सरकार भवन खुलता है। और कुछ देर बाद हीं बंद हो जाता है। इस संबंध में भरगामा बीडीओ से संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।