मोहाली/ सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बीएसएफ पश्चिमी कमान ने ‘वॉकथॉन’ का किया आयोजन
मोहाली : भ्रष्टाचार मुक्त भारत के बारे में जागरूकता फैलाते हुए, मुख्यालय विशेष महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (पश्चिमी कमान) चंडीगढ़ ने बुधवार सुबह 0700 से 745 बजे तक बीएसएफ परिसर लखनौर, मोहाली में 5 किलोमीटर लंबी वॉकथॉन का आयोजन किया।
वॉकथॉन का नेतृत्व एस सी बुडाकोटी, महानिरीक्षक, मुख्यालय एसडीजी बीएस (डब्ल्यूसी) ने किया, जिसमें बल के अनेक जवानों व अधिकारियों ने भाग लिया। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों ने तख्तियां और बैनर लेकर बीएसएफ परिसर मोहाली के आसपास के क्षेत्र में भ्रमण किया और जनता/ आम जनता के बीच भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संदेश दिया।
ज्ञात हो कि बीएसएफ सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम “भ्रष्टाचार को ना कहें: राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध रहें” के साथ भ्रष्टाचार मुक्त समाज की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।