News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने मातृ नवमी के अवसर पर लगाया भंडारा

पंचकूला : मातृ नवमी के अवसर पर ट्राईसिटी में एक सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया। श्री श्याम करुणा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस 80वें भंडारे का नेतृत्व फ़ाउंडेशन संचालक एवं समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ने किया।

रूंगटा ने इस मौके पर कहा कि मातृ नवमी के दिन शिव योग और पुनर्वसु नक्षत्र का संयोग बना था। इस योग में दान-पुण्य के कार्यों का विशेष महत्व है। सभी लोगों को अपने आसपास मौजूद साधनहीन मनुष्यों और जीव-जंतुओं की सहायता करनी चाहिए और संभव हो तो भोजन कराना चाहिए।

इस भंडारे में मुख्य रूप से अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा निधि संधु , अजय सेन , सोनम , सुशांत ,गणेश , राजू , अमर , सुनील , सीमा अवदेश आदि के लोगों ने अपना योगदान दिया ।