News4All

Latest Online Breaking News

दरभंगा/ हिरणी में भगवान गणेश की प्रतिमा का धूमधाम से किया गया जल प्रवाह

कुशेश्वर स्थान (दरभंगा) : प्रखंड के हिरणी गांव मे ऊं श्री सिद्धि विनायक गणपति पूजा समिति के द्वारा आयोजित गणेश पूजा के पाँचवे दिन शनिवार को भारी बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा का पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ विसर्जन किया । हिरणी गांव स्थित उत्तर वारी टोला के पोखर में भगवान गणेश के प्रतिमा का युवाओ के द्वारा गुलाल की होली खेलते हुए विसर्जन किया गया ।

पंडित नंदलाल झा ने बताया कि गणेश और लक्ष्मी हमेशा हमारे घरों में विराजमान रहते हैं । पुजा समिति के सदस्य सोनु झा, सुंदर झा ,नंदन झा, महावीर झा और रोहित झा ने बताया कि इस साल से हमलोगों ने गणपति पुजा की शुरुआत की है और हमलोग पांच दिनो तक भगवान गणेश की पुजा गणेशोत्सव करते है और विसर्जन कर देते हैं ।

विसर्जन जुलुस मे सोनु मंडल , अभिषेक झा , किसन झा, प्रभात चौधरी सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे ।