लखीमपुर/ भारत विकास परिषद की संस्कृति शाखा द्वारा चिल्ड्रेन्स एकाडमी में मनाया “गुरु वंदन : छात्र अभिनंदन”
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
नॉन फायर कुकिंग प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
लखीमपुर : भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा द्वारा पिछले दिनों चिल्ड्रेन्स एकाडमी में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नॉन फायर कुकिंग कम्पटीशन प्रतियोगिता कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने की एवं संचालन सचिव रुपाली शुक्ला ने की ।
भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण एवं वन्देमातरम के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में नॉन कुकिंग कम्पटीशन में प्रतिभाग कर रहे लगभग 50 बच्चों ने बिना गैस, बिना आग के लजीज व्यंजन बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ब्रेड, दूध, दही, लैया, चना, प्याज, मिर्च, फलों से बने व्यंजनों ने शाखा टीम का मन मोह लिया। संस्कृति शाखा की निर्णायक मंडल टीम ने बच्चो के बनाये व्यंजनों की काफी बारीकी से पड़ताल करते हुए दो बच्चों के आगमुक्त व्यंजन को चयनित किया, जिसमे कक्षा 7 A की धात्री गुप्ता एवं कक्षा 8 b की अदिति कनौजिया को शाखा की तरफ से विशेष सम्मान से पुरस्कृत किया गया। इस बीच गुरु वन्दन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत दिव्या गुप्ता एवं पारुल गुप्ता को आदर्श शिक्षक सम्मान से विभूषित किया गया वहीं अन्वेषा ठाकुर, तनिष्क रस्तोगी, मनीष कटियार, अंशिका शुक्ला, श्रद्धा अवस्थी को मेधावी छात्र सम्मान से नवाजा गया। विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्वच्छता प्रहरी मनोज कुमार को विशेष सम्मान से सम्मानित कर उर्जित किया गया। सम्मान पाकर मनोज कुमार के नेत्र खुशी से सजल हो गए।
अपने सम्बोधन में शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि सभी बच्चे प्रयास करें कि जब हम अगले वर्ष यह कार्यक्रम करें तो मेधावी छात्रों की संख्या में इजाफा हो। उन्होंने शिक्षकों के सम्मान में कहा कि बच्चो के जीवन को दिशा देकर उनकी दशा बदलने एवं राष्ट्र, समाज का निर्माण करने में शिक्षकों की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का रखरखाव एवं स्वच्छता में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का विशेष योगदान होता है उनकी हौसलाअफजाई के लिए इस बार से उनको भी सम्मानित करने का निर्णय शाखा ने लिया है।
शाखा सचिव रुपाली शुक्ला ने संस्कृति शाखा के उद्देश्यों, कार्यो पर प्रकाश डाला। शाखा वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने प्रेरणादायी कहानी सुना कर बच्चो को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। महिला संयोजिका रंजना गुप्ता ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओ का तिरंगा पट्टिका से स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विशिष्ट रूप से पी सी गोविल, कुमुद गोविल, कालेज हेड प्रेरणा, नीलम गुप्ता, मोनी पांडेय, दुर्गेश गुप्ता, माला शास्त्री, शाखा मीडिया प्रभारी अनिल कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के दर्जनों शिक्षको एवं सैकडों विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही।