लखीमपुर/ राधाष्टमी एवं गणेशोत्सव के उपलक्ष्य पर धूमधाम से संपन्न हुआ संस्कृति शाखा का पारिवारिक मिलन समारोह
✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव
धार्मिक, सांस्कृतिक प्रतिभा विकास समर्पित रहा आयोजन
लखीमपुर : भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी द्वारा राधाष्टमी एवं श्रीगणेशोत्सव के उपलक्ष्य में पारिवारिक मिलन समारोह शनिवार को धूमधाम से संपन्न किया गया। शहर के आशीर्वाद होटल में आयोजित हुए सांस्कृतिक एवं धार्मिक प्रतिभा आधारित इस समारोह की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष एड आर्येन्द्र पाल सिंह ने की एवं कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव रुपाली शुक्ला ने किया। समारोह का सफल संयोजन सांची माथुर एवं मोनी पांडेय के कुशल निर्देशन में हुआ ।
वंदेमातरम एवं दीप प्रज्वलन से शुरू समारोह का श्रीगणेश बाल प्रतिभा परिधि शुक्ला ने गणेश वंदना के साथ किया। उसके बाद शाखा अध्यक्ष श्री सिंह एवं उनकी पत्नी ने कपल कैटवॉक कर दम्पत्ति प्रतिभा प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत की। इस बीच माता – पुत्र, माता – पुत्री, पति – पत्नी आदि जोड़ियों ने शानदार नृत्य प्रदर्शन कर सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राधा अष्टमी के अवसर पर शाखा महिला संयोजिका वर्षा सक्सेना, समारोह संयोजिका सांची माथुर एवं मोनी पांडेय की प्रस्तुतियां बेहद सराहनीय रहीं। इस बीच एचआईआईटी संस्थान के आलोक शुक्ला ने देववाणी में सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से माहौल को संस्कृतिमयी बनाया वहीं शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए लघुकथा, रामायण – महाभारत के प्रेरक प्रसंगों से वातावरण को धार्मिक बना दिया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने राधाष्टमी एवं गणेशोत्सव आधारित त्वरित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की। इस प्रतियोगिता में पूर्णिमा इंद्र, रंजना गुप्ता, रश्मि अवस्थी, रुपाली गुप्ता समेत लगभग आधा दर्जन विजेता घोषित हुए जिनका चॉकलेट से मुंह मीठा कराते हुए पुरस्कृत किया गया।
इससे पूर्व दम्पत्ति प्रतिभा प्रतियोगिता में पूर्णिमा इंद्र – नारायण सक्सेना एवं शिशिर अवस्थी – रश्मि अवस्थी ने बाजी मारी। अपनी मोहक आवाज से राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करने वाले श्यामजी शेखर की सुरमयी प्रस्तुति ने समूचे सभागार को सम्मोहित कर लिया। यशोदा बनी मजहबी ने कान्हा पर दुलार बिखेरते हुए अपनी प्रस्तुति दी।
नृत्य एवं गायन के लिए श्री शेखर को सम्मानित कर शाखा अध्यक्ष ने उत्साहवर्धन भी किया। उत्कृष्ट नृत्य के लिए प्रतिभा श्वेता मिश्रा को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा धार्मिक ( राधा, गणेश सम्बंधित) परिधान प्रतियोगिता, एकल प्रतिभा प्रदर्शन ( गायन, नृत्य), लकी ड्रा आदि में विजेताओं को पुरस्कृत एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम का समापन शाखा मीडिया प्रभारी अनिल कुमार श्रीवास्तव के सम्मान से हुआ।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में शाखा अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि संस्कृति शाखा लगातार जिले में भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के विस्तार का प्रयास पूरी प्रतिबद्धता एवं समर्पण से कर रही है जिसका श्रेय संस्कृति शाखा की पूरी टीम को जाता है। उन्होंने संयोजकों एवं शाखा पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें ऊर्जित किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। अंत मे उपस्थित जनसमूह ने सुरुचिपूर्ण सहभोज कर विदाई ली। इस अवसर पर शाखा कोषाध्यक्ष राज शेखर, रमा सिंह, अनुज शुक्ला, ज्योति सिंह, मंजू सक्सेना, दीप्ति, निधि गोयल, अमिता पुरी, माला शास्त्री सहित दर्जनों लोग सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।