लखीमपुर/ दैनिक जनजागरण न्यूज़ ने धूमधाम से मनाया अपना प्रथम स्थापना दिवस
जहाँ कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा डॉ इरा श्रीवास्तव ने की वही कार्यक्रम संचालन की भूमिका का निर्वहन एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने किया
मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ शिक्षक मेजर यज्ञदत्त मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्र भाषा सेवा समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षक अभय अग्निहोत्री हुए शामिल
अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कुछ लोगों को दिया गया “कर्मवीर” सम्मान
दैनिक जनजागरण के संस्थापक कलमकार अनिल कुमार श्रीवास्तव भी हुए “कर्मयोगी” सम्मान से विभूषित
लखीमपुर : सेवा एवं संचार के उद्देश्य से सृजित डिजिटल समाचार सेवा दैनिक जनजागरण न्यूज का प्रथम स्थापना दिवस समारोह शनिवार को स्थानीय नगर पालिका परिषद सभागार में धूमधाम से संपन्न हुआ । समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अध्यक्षा डॉ इरा श्रीवास्तव ने की । मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ शिक्षक मेजर यज्ञदत्त मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्र भाषा सेवा समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ शिक्षक अभय अग्निहोत्री कार्यक्रम में शामिल हुए । कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा के अध्यक्ष एड0 आर्येन्द्र पाल सिंह ने खूबसूरत अंदाज़ में किया।
शनिवार देर शाम आयोजित हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत लेखनी के देवता भगवान चित्रगुप्त, विद्या की देवी सरस्वती माता एवं भारत माता की स्तुति व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तदोपरांत डिजिटल समाचार सेवा दैनिक जनजागरण न्यूज के विषय में बोलते हुए रीत इंस्टीट्यूट की संस्थापिका ने प्रस्तावना उद्बोधन में कहा कि 30 सितंबर, मतलब आज ही के दिन नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा डॉ इरा श्रीवास्तव के कर कमलों से एमएसएमई में पंजीकृत दैनिक जनजागरण समाचार सेवा का शुभारंभ डिजिटल प्लेटफार्म पर लखीमपुर खीरी से हुआ था । आभासी दुनिया में पाठकों के मिले प्यार से यह सेवा 4 लाख से अधिक लोगों तक अपनी सेवाएं दे चुकी है। जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी इस सेवा को पढ़ा और सराहा गया है। इसकी मुख्य संरक्षिका आदरणीय डॉ इरा श्रीवास्तव हैं। अन्य संरक्षक के रूप में फैजाबाद विवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के पूर्व प्रवक्ता, राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त आदरणीय यदुनाथ सिंह मुरारी जी, प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स के अध्यक्ष आदरणीय अशोक श्रीवास्तव जी लगातार मार्गदर्शन देते रहते हैं । मार्गदर्शक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं समाजसेवी आदरणीय नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान जी, वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय योगेश नारायण दीक्षित जी का स्नेह मिलता रहता है। इसके अलावा विओम हेल्थकेयर के प्रसिद्ध समाजसेवी विवेक श्रीवास्तव जी, चंडीगढ़ न्यूज फ़ॉर ऑल से अमित वर्मा जी का सक्रिय सहयोग हमेशा बरकरार रहता है। टीम और सहयोगियों की सूची काफी लंबी है, सभी को मेरा साधुवाद है ।
आगे उन्होंने समाचार सेवा के संस्थापक के संबंध में बताते हुए कहा कि अनिल कुमार श्रीवास्तव ने लखनऊ विवि से शिक्षा ग्रहण करने के बाद प्रतिष्ठित समाचार पत्र से लखनऊ ग्रामीणांचल से पत्रकारिता की शुरुआत की थी। सन 2000 के दौर में लखनऊ के कई नामचीन अखबारों से जुड़कर प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान की। आर्थिक कारणों से पत्रकारिता छोड़कर सन 2002 में वे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पलायन कर गए। वहां व्यक्तिगत कारणों से 2012 में जॉब छोड़नी पड़ी। उसके बाद 2014 में दोबारा सामाजिक सरोकारों से जुड़े। इस बार सूचना के साथ सेवार्थ भी आगे आये। दिल्ली एनसीआर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स से जुड़कर जहां एक तरफ मानव सेवा एवं जनजागरण से सामाजिक उत्थान में योगदान देना शुरू किया वहीं दिल्ली एनसीआर की समाचार सेवाओं से जुड़कर अपनी लेखनी से सामाजिक विकास के प्रयास जारी किए। गत वर्ष लखीमपुर वापसी पर यहां मोबाइल युग मे सूचना एवं समाजसेवा की डिजिटल सेवाएं देने के उद्देश्य से इस समाचार सेवा की स्थापना की गई। तराई क्षेत्र से मिले स्नेह से अभिभूत हूँ। यहां क्षेत्रवासियों के मिले स्नेह से एक वर्ष में दैनिक जनजागरण न्यूज सोशल मीडिया के हर मंच पर स्थापित हो चुका है और लगातार लोग उनसे जुड़ते जा रहे हैं। सकारात्मकता के पथ पर चलते हुए सत्य को तथ्यों की कसौटी पर कस कर ही सूचनाओं का प्रस्तुतिकरण एवं वंचित वर्ग वंचित क्षेत्रों को प्रकाश में लाना, जरूरतमंदों की मूलभूत आवश्यकताओं को प्रकाश में लाना प्रमुख उद्देश्य है।
इस बीच शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं साहित्यधर्मी राममोहन गुप्त ‘अमर’ ने पोर्टल संस्थापक अनिल कुमार श्रीवास्तव को समर्पित पंक्तियों “न जाने कितने तूफान आये आकर चले गए, डट कर किया मुकाबला हर बार उठ कर खड़े हुए” से उत्साहवर्धन किया वहीं विज्ञान और साहित्य के अद्भुत संगम विशिष्ट अतिथि श्री अभय अग्निहोत्री एवं मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने अपने मनोभावों को काव्य में पिरोकर शानदार प्रस्तुति से समाचार सेवा का उत्साहवर्धन किया। सामाजिक उत्थान में अहम योगदान दे रहे विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट सेवियों को सम्मानित कर कर्मवीर सम्मान से विभूषित किया गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष एवं संरक्षिका, चेयरमैन डॉ इरा श्रीवास्तव के कर कमलों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही डीसीडीसी डायलिसिस सेंटर लखीमपुर के डायलिसिस सेंटर प्रबंधक ओम शर्मा को, स्वास्थ्य क्षेत्र में निःस्वार्थ सेवा कर रहे राष्ट्रीय सम्माम प्राप्त डॉ वी बी धुरिया को, सामाजिक उत्थान में अनुकरणीय योगदान दे रहे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राज पाल सिंह को, प्रसिद्ध समाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स के महासचिव विवेक श्रीवास्तव ( किसी कारण से उपस्थित न होने की दशा में उनके पिता एवं विओम फाउंडेशन के संस्थापक डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव को), सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दे रही शहर की युवा दम्पत्ति कपिल श्रीवास्तव एवं विभा श्रीवास्तव को, दिल्ली/एनसीआर में उत्कृष्ट कार्य कर रही तराई वेलफेयर एसोसिएशन के हिमांशु तिवारी को कर्मवीर सम्मान से सुशोभित किया गया।
इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक उत्थान में विशेष योगदान दे रहे कर्मवीरों को डिजिटल सम्मान की घोषणा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। निःशुल्क हेलमेट वितरित कर सड़क सुरक्षा अभियान में अहम योगदान दे रहे हेलमेटमैन उपाधि से विभूषित राघवेंद्र कुमार को ( केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सम्माम प्राप्त), महिला विकास एवं बाल शिक्षा विकास में विशेष योगदान दे रही महिला शक्ति सामाजिक समिति ग्रेटर नोएडा की अध्यक्षा साधना सिन्हा को, पत्रकारिता के क्षेत्र में 3 दशकों से योगदान दे रहे क्षत्रिय अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रभारी एल एन सिंह को, बिहार के अलग अलग क्षेत्र में सामाजिक उत्थान में विशेष योगदान दे रही त्रिमूर्ति ( मयंक कुमार, दिलीप श्रीवास्तव, विद्या सागर प्रसाद ) को, पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रही चंडीगढ़ की न्यूज फ़ॉर ऑल के संस्थापक अमित वर्मा को, आवाज एवं अभिनय से रेडियो से लेकर बॉलीवुड तक विशेष छाप छोड़ने वाले सामाजिक सरोकारों से जुड़े एक्टर/एंकर राजेश पंडित को, पत्रकारिता एवं विशेष सामाजिक कार्य करने वाले वॉइस ऑफ बहादुरगढ़ के संपादक सचिन गुप्ता को, गीत संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे मीरा मिलन संगीत महाविद्यालय, सहरसा (बिहार) के संस्थापक मुकेश मिलन को कर्मवीर डिजिटल सम्मान से विभूषित किया गया।
इस बीच दैनिक जनजागरण न्यूज के विशेष सहयोगियों को श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय योग संस्थान के मीडिया प्रभारी शशिकांत श्रीवास्तव ने विशेष सम्मान से अलंकृत कर उन्हें ऊर्जित किया। इस विशेष सम्मान से अंशुमान श्रीवास्तव, धीरज कश्यप, कवि कुलदीप समर, प्रांजल श्रीवास्तव, स्पर्श सिन्हा आदि रहे।
इससे पूर्व शहर के प्रमुख समाजसेवियों ने जनजागरण के संस्थापक अनिल कुमार श्रीवास्तव को कर्मयोगी सम्मान से विभूषित किया। समाचार सेवा जनजागरण की प्रतिनिधि ने समारोह संचालक एड आर्येन्द्र सिंह के प्रेरणादायी कार्यो का उल्लेख करते हुए उनके सामाजिक जीवन पर प्रकाश डाला। तमाम सामाजिक संस्थाओं से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुड़कर सामाजिक उत्थान में विशेष योगदान दे रहे संचालक श्री सिंह को सामूहिक रूप से कर्मवीर सम्मान से अलंकृत किया गया।
सम्मान कार्यक्रम के बाद समाचार सेवा की वर्षगांठ के साथ साथ संस्थापक अनिल कुमार श्रीवास्तव का भी जन्मदिन भी केक काटकर मनाया गया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव ने कहा कि समाचार सेवा के संस्थापक अनिल श्रीवास्तव विषम परिस्थितियों में भी संचार व सेवा के इस अनुपम संगम में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं वह वास्तव में समाज के कर्मयोगी हैं। उन्होंने कहा जनजागरण की एक वर्ष में बेहतरीन उपलब्धि है और कामना है कि सकारात्मकता के साथ सत्य व तथ्य के पथ पर चलते हुए यह उत्तरोत्तर आगे बढ़ता रहे।
कार्यक्रम के समापन पर जनजागरण ( डिजिटल) संस्थापक श्री श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को साधुवाद दिया । श्री श्रीवास्तव ने संरक्षिका व समारोह अध्यक्षा डॉ इरा श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि मेजर यज्ञ दत्त मिश्रा, विशिष्ट अतिथि शिक्षक अभय अग्निहोत्री, समाजसेवी राममोहन गुप्त, भारत विकास परिषद लखीमपुर शाखा अध्यक्ष डॉ राजवीर सिंह, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला सचिव आरती श्रीवास्तव, श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा पूर्व अध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सक्सेना आदि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ट्रेजरी से सेवानिवृत्त अधिकारी विजय श्रीवास्तव, श्री चित्रगुप्त सभा लखीमपुर अध्यक्ष एड राजेश श्रीवास्तव, महासचिव प्रदीप सक्सेना मुकेश, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिलाध्यक्ष नीरज सक्सेना, समाजसेवी बृजेश मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षिका पूर्णिमा मिश्रा, न्यू साइंस स्टडी पॉइंट के संस्थापक धीरज श्रीवास्तव, शिक्षक आशीष प्रताप श्रीवास्तव, भाजपा नगर उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव “जुग्गी’, शिक्षिका हर्षिता श्रीवास्तव, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य एड अनुराग सक्सेना, एड. अनिल श्रीवास्तव, इफको कंपनी बरेली मंडल से आयुष श्रीवास्तव, डीएनएस न्यूज से देव श्रीवास्तव, मानस विचार मंच से सर्वेश शुक्ला, संज्ञान न्यूज से मनोज वर्मा समेत लखीमपुर के दर्जनों सेवी व नगर पालिका परिषद कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।