News4All

Latest Online Breaking News

लखीमपुर/ आगामी 23 सितंबर को संस्कृति शाखा आयोजित करेगी भव्य व दिव्य पारिवारिक मिलन समारोह

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

आगामी कार्ययोजना हेतु भारत विकास परिषद की संस्कृति शाखा द्वारा आयोजित विशेष बैठक में लिया गया निर्णय

लखीमपुर: भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी की एक आवश्यक बैठक सोमवार को शाखा अध्यक्ष एड. आर्येन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय मेला मार्ग स्थित एचआईआईटी इंस्टीट्यूट में संपन्न हुई । आगामी कार्यक्रमों पर परिचर्चा विषयक उक्त बैठक का संचालन शाखा सचिव रुपाली शुक्ला कुमार ने किया।

शाम 5 बजे वंदेमातरम के साथ शुरू हुई इस बैठक में परस्पर परिचय के बाद संस्कृति शाखा द्वारा बीते दिनों सफल कार्यक्रमों की चर्चा एवं समीक्षा की गई। गुरुवंदन – छात्र अभिनंदन, संस्कृति सप्ताह सहित अन्य धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विषयों पर आधारित सफल आयोजनों को लेकर शाखा अध्यक्ष ने सम्बंधित आयोजनों के संयोजकों एवं संस्कृति शाखा के पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन कर ऊर्जित भी किया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा करते हुए शनिवार 23 सितंबर राधा अष्टमी की पावन संध्या को संस्कृति शाखा का पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित होना सर्वसम्मति से तय हुआ। यह कार्यक्रम आयोजन संयोजक सांची माथुर के निर्देशन में शहर के आशीर्वाद होटल में संपन्न किया जाएगा। इसके अलावा संस्कृति शाखा के आगामी कार्यक्रमों पर गहन विचार विमर्श हुआ। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर शाखा की महिला संयोजिका वर्षा सक्सेना, कोषाध्यक्ष राजशेखर, आलोक शुक्ला (एचआईआईटी प्रबंधक एवं प्रभारी), संजय कुमार गुप्ता, नीलम गुप्ता, माला शास्त्री, पूर्णिमा इंद्र, दुर्गेश कुमार गुप्ता, नवीन सक्सेना, अनुज शुक्ला, ज्योति सिंह, मंजू सक्सेना, मोनी पांडेय, अनिल श्रीवास्तव, स्पर्श सिन्हा सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।