मोहाली/ जीरकपुर के सखी सहेली ग्रुप ने धूमधाम से मनाया तीज उत्सव
ढोल की थाप पर घंटों तक थिरकती रही महिलाएँ
जीरकपुर (मोहाली) : जीरकपुर स्थित माया गार्डेन सिटी के महिलाओं के समूह “सखी सहेली ग्रुप” ने रविवार को बड़े ही धूमधाम से तीज का उत्सव मनाया । यह उत्सव उन्होंने वीआईपी रोड के एक निजी रेस्टोरेंट में मनाया ।
उत्सव के दौरान महिलाओं ने कई प्रकार के खेल खेले । बाद में तीज क्वीन की प्रतियोगिता भी हुई । इस प्रतियोगिता की विजेता अर्थात तीज क्वीन श्रीमती अंजलि वर्मा रही । तत्पश्चात ढोल की थाप पर सभी महिलाओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी । समयाभाव के कारण नृत्य के कार्यक्रम को रोकना पड़ा अन्यथा नृत्य के रूप में महिलाओं को खुशी मनाने से रोकना मुश्किल था ।
कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने स्वादिष्ट भोजन का भी जमकर लुत्फ उठाया । सभी महिलाओं ने एक स्वर में सभी लोगों को तीज की शुभकामनाएँ प्रेषित की । सभी महिलाओं ने यह भी कहा कि अगले वर्ष से इस कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या भी बढ़ेगी साथ ही इस उत्सव को और अधिक धूमधाम से मनाया जाएगा ।