News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के मौके पर सामान्य कैंसर की होगी स्क्रीनिंग

7 से 14 नवंबर तक “निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह” का होगा आयोजन

सहरसा : देश भर में 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जायेगा। वहीं, 7 से 14 नवंबर तक निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र के माध्यम से राज्य के सभी जिलों के सदर अस्पताल,अनुमंडलीय, रेफरल अस्पतालों , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर “निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह” का आयोजन करने के लिए दिशा निर्देश दिया है।

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविन्द्र मोहन ने बताया कि “निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह” के दौरान शिविरों में आने वाले मरीजों को सामान्य कैंसर (मुँह, स्तन और गर्भाशय का मुख) की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिसमें विशेष रूप से महिलाओं के कैंसर (स्तन और गर्भाशय का मुख) की स्क्रीनिंग हेतु अलग से एक कमरे की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उसमें सामान्य कैंसर जैसे मुँह, स्तन और गर्भाशय के मुख के कैंसर इत्यादि के संभावित कारणों,लक्षणों एवं उसके बचाव के प्रति जागरूकता बढाई जाएगी। इन शिविरों में सामान्य कैंसर रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों को राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर, स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट – इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना एवं महावीर कैंसर अस्पताल पटना में उचित उपचार के लिए रेफर किया जायेगा।

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहन ने कहा कि जिलों में आयोजित होने वाले इन शिविरों से संबंधित प्रचार-प्रसार एक दिन पूर्व माइकिंग के जरिए आम जनमानस में किया जायेगा। साथ ही जिले के सभी शिविरों में विशेष टीम (अनिवार्य ड्रेस कोड एवं आवश्यक उपकरण/ जाँच किट के साथ) के द्वारा सामान्य कैंसर की स्क्रीनिंग और प्रचार प्रसार की गतिविधियों पर नज़र रखी जाएगी।