News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ छठ घाटों पर जीवनरक्षक दवाओं व एंबुलेंस के साथ तैनात रही मेडिकल टीम

जिले के सभी प्रमुख छठ घाटों पर स्वास्थ्य कर्मी रहे तैनात

आकस्मिक परिस्थिति के लिए तैयार दिखे सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

सहरसा : छठ महापर्व को लेकर जिले के सभी छठ घाटों पर मेडिकल टीम तैनात रही। स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी जरूरी जीवन रक्षक दवाओं की किट तथा एंबुलेंस के साथ मौजूद रही। इस संबंध में सिविल सर्जन ने जिले के सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य प्रबंधक को छठ घाटों पर मेडिकल टीम की तैनाती का निर्देश दिया था। इसके लिए डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों का चयन किया गया था। सिविल सर्जन डॉ.किशोर कुमार मधुप ने बताया कि सभी छठ घाटों पर क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम (क्यूएमआरटी) की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी । उन्होंने बताया कि महापर्व के मद्देनजर चिकित्सा पदाधिकारियों व पारा मेडकल कर्मियों का अवकाश भी रद्द कर दिया गया था। ताकि आपात स्थिति में इन पदाधिकारियों और कर्मियों की सहायता ली जा सके।  जिसके लिए चिकित्सा पदाधिकारी, आयुष चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम और फार्मासिस्ट की प्रतिनियुक्ति  की गई थी। सभी प्रतिनियुक्त टीम की 30 अक्टूबर दोपहर दो बजे से  31 अक्टूबर को मेला समाप्ति तक रोस्टर के अनुसार तैनाती रही ।

सिविल सर्जन डॉ. मधुप ने बताया कि पर्व को लेकर सहरसा जिले के सभी घाटों पर छठ व्रतियों के साथ आम लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई थी। साथ ही प्राथमिक उपचार के साथ जीवन रक्षक दवाओं की किट तैयार रखने का आदेश दिया गया था।

सिविल सर्जन ने बताया कि सभी प्रखंडों के प्रभारी  चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने प्रखंड अंतर्गत सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में 24×7 चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी को औषधि एवं चिकित्सा जांच हेतु आवश्यक सभी सुविधा उपलब्ध रखना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था। वे सभी अपने-अपने संस्थानों में एम्बुलेंस पर एक चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी जीवन रक्षक दवा, ऑक्सीजन  सिलेंडर आदि तैयार की स्थिति में रखे रहे। ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में उसे उपयोग में लाया जा सके। इस दौरान यदि कोई भी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी  या कर्मी अपने कर्त्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए तो उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई के गी आदेश थे लेकिन सभी स्वास्थ्यविभाग के अधिकारी ने अपने कर्तव्य को निभाया।