पंचकूला/ आगामी 6 मई को आयोजित होगा सिद्ध पौणाहारी का वार्षिक महोत्सव
✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़
पंचकूला : राष्ट्र, मानव ,समाज कल्याण व शांति के लिए सेक्टर 14 में हिम एकता वेलफ़ेयर महासंघ (रजि०) पंचकूला द्वारा बड़ी धूमधाम से सिद्ध पौणाहारी का वार्षिक महोत्सव 6 मई, शनिवार को सांय सवा 5 बजे से सवा 10 बजे तक मनाया जाएगा।
जानकारी देते हुए महासंघ के सभापति विक्रांत शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस बार भी सिद्ध पौणाहारी वार्षिक महोत्सव हिम एकता वेलफ़ेयर महासंघ (रजि०) पंचकूला एवं सिद्ध सर्व साँझा लंगर सेवा मिशन ट्राईसिटी पंचकूला – मोहाली एवं चंडीगढ़ द्वारा 6 मई, शनिवार को सायं सवा 5 बजे से सवा 10 बजे तक श्रद्धापूर्वक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव पर मुख्यातिथि बतौर स्वयं सिद्ध पौणाहारी बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध हिमाचल प्रदेश शुभाशीर्वाद स्वरूप विराजमान होंगे।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, वरिष्ठ नेता हरविलास जिंदल, मेयर कुलभूषण गोयल, वरिष्ठ एडवोकेट देशराज शर्मा चंडीगढ़ चीफ पैटर्न सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन दल ट्राइसिटी, जजपा नेता ओपी सिहाग, एवं अन्य गणमान्य भी शिरकत करेंगे।
महोत्सव का श्रीगणेश पंचकूला गायक सुरेन्द्र लाडी व गायक रवि राणा सभी महासंघ के कार्यकर्ताओं सहित करेंगे। तद्परांत हिमाचल के सुप्रसिद्ध धार्मिक टीवी गायक अमित मितू अपनी मधुर भेंटों से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
महासंघ प्रमुख सभापति विक्रांत ने बताया कि महोत्सव पर राष्ट्र धर्म के लिए कार्य करने वालों को हिम एकता रत्न अवार्ड -2023 से सम्मानित भी किया जाएगा।