चंडीगढ़/ आर्य सेवा संगठन ने माता जानकी के जयकारों के साथ मनाया दीपोत्सव
जानकी नवमी के उपलक्ष्य में दीपोत्सव के साथ साथ पूजा अर्चना व लंगर का भी किया गया आयोजन
अगले वर्ष से वृहद रूप में मनाया जाएगा यह त्यौहार : अशोक गुप्ता
रामनवमी की तरह जानकी नवमी भी मनाया जाना चाहिए : रामसुफल यादव
चंडीगढ़ : आर्य सेवा संगठन के द्वारा सेक्टर 45 में ज्वालाजी मंदिर के पास शनिवार को दीपोत्सव मनाया गया । जानकी नवमी के शुभ उपलक्ष्य में आयोजित इस दीपोत्सव कार्यक्रम से पूर्व माँ जानकी की पूजा अर्चना की गई । तत्पश्चात दर्जनों भक्तों के द्वारा 1001 दीप प्रज्वलित किया गया । इसके बाद उपस्थित सभी लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई थी । इस कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों ने भाग लिया ।
आर्य सेवा संगठन के प्रधान अशोक गुप्ता ने बताया कि पहली बार संगठन ने जानकी नवमी मनाने का निर्णय लिया । चूँकि एक दिन पूर्व ही मनाने का निर्णय लिया गया इसलिए कार्यक्रम को वृहद रूप नहीं दिया जा सका । आगे उन्होंने कहा कि भविष्य में संगठन के द्वारा बड़े ही धूमधाम से जानकी नवमी मनाया जाएगा ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित जनमिथिलांचल मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसुफल यादव ने कहा कि जिस तरह से रामनवमी मनाया जाता है, उसी तरह जानकी नवमी को भी मनाया जाना चाहिए । हालाँकि कुछ वर्षों से जानकी नवमी भी मनाया जाने लगा है लेकिन इस वृहद स्तर पर मनाते हुए माता जानकी (सीता) का गुणगान किया जाना चाहिए ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता के आलावे रामसुफल यादव, संजय सिंह, गंगा प्रसाद, रामपुकार सिंह, रामबाबू पाल, ओमप्रकाश, शीतल सिंह, राम अधीन महतो, अखिलेश सिंह, मीरा देवी, शोभा देवी, खुशी, दीपू, केशव आदि अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे ।