News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ पूर्व डिप्टी मेयर दुबे ने वार्ड नंबर 8 में कार्यकर्ताओं के साथ सुनी “मन की बात”

मन की बात के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ही नहीं बल्कि अन्य भारतीयों में भी नव ऊर्जा का होता है संचार : अनिल दुबे

चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” के 100वें कड़ी को यादगार बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह जगह कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम में मन की बात को सुनने व देखने की व्यवस्था की गई थी । इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के इस विशेष कार्यक्रम को सुनने के लिए कई सरकारी विभागों एवं संस्थाओं द्वारा भी सार्वजनिक रूप से व्यवस्था की गई थी ।

वार्ड नंबर 8 के रायपुर खुर्द में वरिष्ठ भाजपाई मंगत राम जी के आवास पर भी रविवार को “मन की बात” को सुनने की व्यवस्था की गई थी । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे शामिल हुए । उन्होंने बड़े ही ध्यान से मोदी जी की बातों को सुना । कार्यक्रम से पूर्व ही उन्होंने उपस्थित लगभग 200 लोगों से भी ध्यान से मन की बात सुनने का आग्रह किया । सभी लोगों ने बड़े ही ध्यान से मोदीजी की बातों को सुना ।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल प्रधान अवतार सिंह, मंडल महामंत्री अभिमन्यु जी, शक्ति केंद्र के ललित कुमार राउत, मंडल महिला टीम की सुनीता जी, मंडल उपप्रधान राजकुमार एवं सुरेश मंडल, कैशियर विजेंद्र पाल, मंडल सदस्य दिलीप कुमार यादव, बूथ प्रधान संजीव कुमार, राजेंद्र, कुलविंदर और मंजू, महिला जिला सचिव, माधवी, सुनील कुमार सिंह, संजय झा, सुनील, प्रभजन तिवारी, रामाश्रय, नारायण, प्रदीप यादव, शंकर, हरिओम, सुनील राय, लालबिहारी, पंकज पांडे सहित सहित लगभग दो सौ लोगों ने शिरकत की । इस कार्यक्रम को सबने सामूहिक रूप से एक उत्सव के रूप में मनाया ।

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने कहा कि आदरणीय मोदीजी के “मन की बात” से बहुत कुछ सीखने और जानने को मिलता है । आगे उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं में ही नहीं बल्कि आदर्श भारतीयों में भी नव ऊर्जा का संचार होता है ।

मंडल सदस्य दिलीप कुमार यादव ने कहा कि आज का हमारा कार्यक्रम काफी सफल रहा । सभी लोगों ने प्रधानमंत्री की बातों को ध्यान से सुना । आगे उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि ने लोगों की समस्याएँ भी सुनी और उसका हल करवाने का आश्वासन भी दिया । इस कार्य के लिए पूर्व डिप्टी मेयर को उन्होंने धन्यवाद भी दिया ।