News4All

Latest Online Breaking News

लखनऊ/ 17 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ज्ञापन देने का कार्य करेंगे युवा

सत्याग्रह के 134 दिन से चलते रहने के बाद भी प्रशासन बना है मूकदर्शक

लखनऊ : स्थानीय इको गार्डन में पिछले 134 दिनों से चल रहे आंदोलन की कोई सुनवाई होती नजर नहीं आ रही है। युपीएसएसएससी द्वारा 2018 में निकाली गई भर्ती को पूर्ण कराने की मांग को लेकर तमाम डिप्लोमा धारक तथा कई सामाजिक संगठन पिछले 134 दिनों से भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराने की मांग कर रहे हैं । परंतु इतने दिनों के बीत जाने के बावजूद भी यूपीएसएसएससी एंव उत्तर प्रदेश सरकार इन अभ्यर्थियों पर ध्यान नहीं दे रही है ।

चल रहे सत्याग्रह के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान डिप्लोमा इंजीनियर्स स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश गौतम ने कहा कि 17 अप्रैल को प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा । प्रदेश सचिव रवि कान्त पटेल ने कहा कि सरकारें केवल छात्रों एंव युवाओं को लुभाने का कार्य करती हैं । युवाओं की समस्या का कोई समाधान नहीं करती नजर आ रही हैं । विद्यार्थियो एंव युवाओं को देश का भविष्य कहा जाता है परन्तु इन्हीं युवाओं को 134 दिनों से धरने पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया जाता है । प्रदेश सचिव उज्ज्वल वर्मा ने कहा हमारे साथी विगत 26 नवम्बर से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं अभी तक इन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं हासिल हुआ यदि जल्द रिजल्ट न घोषित किया गया तो ये आंदोलन सम्पूर्ण प्रदेश में जारी रहेगा ।

इस बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष रमन यादव , सुमित पटेल, अभिषेक शुक्ला, पंकज प्रभाकर, राकेश यादव, गौरव दिक्षित, अर्जेंश कुमार, अश्वनी कुमार, राजीव मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।